Search

चाईबासा : अब तक के सबसे अधिक शोधार्थियों काे अवार्ड दे इतिहास रचेगा कोल्हान विवि

Chaibasa (Sukesh Kumar) : कोल्हान विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग की ओर से नया इतिहास तैयार किया जा रहा है. अब तक के सबसे अधिक शोधार्थियों काे अवार्ड जल्द ही देने की तैयारी विश्वविद्यालय की ओर से की जा रही है. वहीं, इसे लेकर शोध कार्य में तेजी लायी गई है. संभवत: कुछ माह बाद ही लंबित शोधार्थियों के कार्य को पूरा कर अवार्ड देने की तैयारी की जाएगी. मालूम हो कि कोल्हान विश्वविद्यालय की ओर से अब तक विभिन्न विषयों में 162 शोधार्थियों को अवार्ड मिल चुका है. इसके अलावा अनेकों शोधार्थियों के शोध पत्र को शोधगंगा में अपलोड भी कर दिया गया है. इससे पूरे विश्व भर के लोग उनके शोध पत्र को पढ़ रहे हैं. अब तक इंटरनेट के माध्यम से लाखों की संख्या में पाठक कोल्हान विश्वविद्यालय के शोधार्थियों के शोध पत्र को पढ़ चुके हैं. इसे भी पढ़े : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-nomination-process-starts-from-this-session-in-newly-incorporated-kharsawan-degree-college-of-kolhan-university/">चाईबासा

: कोल्हान विवि के नए अंगीभूत खरसावां डिग्री कॉलेज में इस सत्र से नामांकन प्रक्रिया शुरू

कुछ माह बाद नए शोधार्थियों के लिए पीएचडी प्रवेश परीक्षा का भी किया जाएगा आयोजन

वहीं, कोल्हान विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ. पीके पाणी ने कहा कि विश्वविद्यालय में शोध को लेकर बेहतर कार्य किए जा रहे हैं, जो काफी सराहनीय हैं. सभी विषय में शोध का काम जोरों-शोरों से हो रहा है. आने वाले दिनों में एक इतिहास बनाने की तैयारी विश्वविद्यालय की ओर से की जा रही है. सभी विषय में विभाग अध्यक्ष बेहतर काम कर रहे हैं. साथ ही कुछ माह बाद नए शोधार्थियों के लिए पीएचडी प्रवेश परीक्षा का भी आयोजन किया जाएगा. इसको लेकर तैयारी की जा रही है. संभवत: सितंबर माह में पीएचडी की प्रवेश परीक्षा आयोजित होनी है. इसे भी पढ़े : मनोहरपुर">https://lagatar.in/manoharpur-surrounded-by-seven-hundred-hills-the-natural-beauty-of-saranda-attracts-tourists/">मनोहरपुर

: सात सौ पहाड़ियों से घिरे सारंडा के प्राकृतिक सौंदर्य पर्यटकों को करते हैं अपनी ओर आकर्षित
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp