Search

चाईबासा : कोल्हान विवि के पीजी विभाग, प्रयोगशाला व लाइब्रेरी में इंटरनल बजट से होगी बहाली

Chaibasa : कोल्हान विश्वविद्यालय के विवि सभागार में शनिवार को कुलपति प्रो गंगाधर पंडा की अध्यक्षता में वित्त समिति की बैठक हुई. इसमें विभिन्न बिंदुओं पर विचार-विमर्श कर सर्वसम्मति से कई एजेंडा पर मुहर लगाकर पारित किया गया. इस दौरान निर्णय लिया गया कि वैसे विद्यार्थी जो दिव्यांग है उन विद्यार्थियों का शुल्क कॉलेज व पीजी विभाग में नामांकन के दौरान माफ किया जायेगा. राज्य सरकार की गाइडलाइन के अनुसार उसे माफ किया जायेगा. इसके अलावा पीजी विभाग व विभिन्न अंगीभूत कॉलेजों में लंबे समय से बिना कर्मचारी के लाइब्रेरी व प्रयोगशाला चल रही है. वहां कर्मचारी रखने संबंधी मामले पर मुहर लगा दी गई है. इसके लिये बजट स्वीकृति भी कर दी गई है. लाइब्रेरी में तृतीय वर्ग कर्मचारी के लिये अस्थायी रूप से सात हजार रुपये मासिक व चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी के लिये पांच हजार मासिक दिया जायेगा. साथ ही प्रयोगशाला के लिये प्रत्येक दिन 250 रुपये एक कर्मचारी को दिया जायेगा. जिनका अधिकतम दस हजार तक भुगतान होना है. सभी कॉलेज व पीजी विभाग को प्रस्ताव तैयार कर भेजने का आदेश दिया गया है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-jnac-sealed-a-building-in-dhatkidih-electricity-water-connections-were-cut-for-six/">जमशेदपुर

: जेएनएसी ने धातकीडीह में एक भवन किया सील, छह के काटे बिजली-पानी कनेक्शन
हालांकि प्रस्ताव को स्वीकृति पद के अनुसार ही भेजने की बात कही गयी है. कोल्हान विवि के इंटरनल बजट के तहत लाइब्रेरी व प्रयोगशाला में कार्यरत कर्मचारी का भुगतान होगा. इसके अलावा दीक्षांत समारोह के लिये जमा देने वाले विद्यार्थियों की राशि को वापस करने का निर्णय कर बैंक के पास सूची भेज दी गई है. वर्ष 2017 को वोकेशनल कोर्स के लिये जिन अभ्यर्थियों ने विभिन्न पदों के लिये आवेदन शुल्क सहित किये थे, उन अभ्यर्थियों की राशि वापस की जाएगी. बैठक में मुख्य रूप से वित्त पदाधिकारी डॉ पीके पाणी, कुलसचिव डॉ जयंत शेखर, एफए के अलावा अन्य समिति के सदस्य उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : सरायकेला:">https://lagatar.in/seraikela-arrested-for-assault-in-a-dispute-over-bathing-in-rangamatia-village/">सरायकेला:

रांगामाटिया गांव में नहाने के विवाद में मारपीट का आरोपी गिरफ्तार

2019 के बाद नियुक्त कर्मचारियों का भुगतान इंटरनल बजट से होगा

2019 के बाद नवनियुक्त शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी का भुगतान इंटरनल बजट से कोल्हान विवि के वित्त समिति ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि 2019 के बाद जेपीएसी से नियुक्ति होने वाले शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी का बेसिक राशि कोल्हान विवि के इंटरनल बजट से होगा. जबतक ट्रेजेरी से इन कर्मचारियों का मामला सुधार नहीं होता है तब तक प्रत्येक माह विवि अपने इंटरनल बजट से भुगतान करता रहेगा. इसे भी पढ़ें : कोल्हान">https://lagatar.in/kolhan-university-celebrations-in-hindi-department-on-receiving-the-booker-prize-for-gitanjalis-novel-rat-samadhi/">कोल्हान

विश्वविद्यालय:  गीतांजलि के उपन्यास ‘रेत समाधि’ को बुकर पुरस्कार मिलने पर हिंदी विभाग में हर्ष समारोह

निर्धन छात्र कोष के लिए एक कमेटी का गठन

वित्त समिति के बैठक में सेंट्रल लाइब्रेरी के ऑटोमेशन का निर्णय लिया गया. इसके अलावा नेक की आवश्यकता को देखते हुए 500000 रुपए के आंतरिक स्रोत से व्यवस्था की गई. महाविद्यालय द्वारा आंतरिक अंकेक्षण कराने हेतु दरों का निर्धारण कर दिया गया छोटे महाविद्यालयों के लिए 10000 रुपए वार्षिक तथा जीएसटी और बड़े महाविद्यालय के लिए 15000 रुपए प्लस जीएसटी तथा विश्वविद्यालय के लिए 20000 रुपए और जीएसटी का निर्धारण किया गया. इस प्रकार या अधिकतम राशि निर्धारित की गई महाविद्यालय अपने निकटतम अंकेक्षक के द्वारा महाविद्यालय का अंकेक्षण इस दर पर करवा सकते हैं. अन्य मामलों में निर्धन छात्र कोष के लिए एक कमेटी का गठन किया गया. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp