Chaibasa (Sukesh Kumar) : कोल्हान विश्वविद्यालय (कोवि) छात्रसंघ पूर्व सचिव सुबोध महाकुड़ ने कहा कि विगत 10 वर्ष से अधिक विद्यार्थियों का स्नातकोत्तर में नामांकन लेने की सीमित सीट संख्या 120 एकेडमिक काउंसिल द्वारा पारित किया गया था. लेकिन शनिवार को शिक्षक पात्रता के अनुपात के हिसाब से विद्यार्थियों की संख्या काफी अधिक है. कोल्हन विश्वविद्यालय शिक्षक पात्रता के अनुपात का उल्लंघन करते हुए नामांकन सीट को सीमित करके सैकड़ो छात्र-छात्राओं का अध्ययन करने की उम्मीद एवं आशाओं पर अंधकार कर दे रही है. वर्तमान स्थिति में कोल्हान विश्वविद्यालय के अंगीभूत कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई कर उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों को ही कोल्हान विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर में नामांकन नहीं हो पा रहा है.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने की मंदिरों की साफ-सफाई
कोल्हान विश्वविद्यालय स्थापित करने का उद्देश्य मानव निर्माण चरित्र निर्माण एवं छात्र के तार्किक सोच निर्मित करने की एक अध्ययन है. लेकिन इसका उल्टा यही विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए काफी मशक्कत एवं परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. छात्र संघ सीट बढ़ोतरी की मांग करती है. सीट की बढोत्तरी नहीं करने पर छात्र संघ आंदोलन की करने की बाध्य होगी. मौके पर मौजूद छात्र संघ सचिव सुबोध महाकुड़ छात्र राज राउत, अनंत महतो पप्पू बारिक आदि छात्र मौजूद थे.