Chaibasa: ओत गुरु कोल लाको बोदरा की 106वीं जयंती सोमवार को बंदगांव प्रखंड के नकटी पंचायत में मनाई गई. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी विजय कुमार मेलगन्डी शामिल हुए. उन्होंने कहा कि भाषा और संस्कृति समाज का आईना हैं. सामाजिक कार्य में युवा पीढ़ी आगे आये. मौके पर क्षेत्र के मानकी मुंडा एवं मुखिया समेत काफी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए.
हो समाज के बारे में विशेष रूप से चर्चा हुई
इस अवसर पर विशेष रूप से हो समाज के बारे में चर्चा हुई कि समाज कैसे मजबूती के साथ आगे बढ़ेगा. साथ ही साथ बारंग चिति जो कि हो समाज का लिपि है, अधिक से अधिक विद्यार्थी को पढ़ाना है और समाज को मजबूती के साथ आगे बढ़ाना है. कार्यक्रम में नकटी मुखिया मिथुन गागराई, पूर्व मंडल अध्यक्ष कुश पुरती, तीरथ जामुदा मुखिया सवित्रि मेलगडी संरक्षक बुधदेव गागराई आदि लोग मौजूद थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment