Search

चाईबासा : महिला कॉलेज में प्रिंसिपल की अनुपस्थिति में कई शिक्षकों को हटाने के लिए विवि को भेजा गया पत्र

Chaibasa (Sukesh Kumar) : कोल्हान विश्वविद्यालय के अंगीभूत महिला कॉलेज चाईबासा में लेटर कांड हो गया, जिसको लेकर कॉलेज में खूब हाई वोल्टेज का ड्रामा चल रहा है. महिला कॉलेज की प्रभारी प्रचार्या डॉ. प्रीतिबला सिन्हा की अनुपस्थिति में कॉलेज के सहायक प्राध्यापक डॉ. निवरण महथा ने कई महत्वपूर्ण लेटर जारी कर दिए हैं. व्यक्तिगत दुश्मनी को लेकर उन्होंने कॉलेज के ही कई शिक्षकों को हटाये जाने की बात लेटर में लिखकर कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलसचिव के पास भेज दिया है. सूत्रों के अनुसार 27 व 28 जुलाई को महिला कॉलेज की प्रभारी प्रिंसिपल डॉ. प्रीतिबला सिन्हा कुछ महत्वपूर्ण कार्य से संबंधित अवकाश पर थी. इस दौरान कॉलेज के सहायक प्राध्यापक डॉ. निवारण महथा को प्रिंसिपल ने सामान्य कार्य के लिये दो दिन का प्रभार दिया था. [caption id="attachment_378922" align="aligncenter" width="720"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/mahila-college_1-e1659588158528.jpeg"

alt="" width="720" height="695" /> कॉलेज प्रभारी की अनुपस्थिति में जारी पत्र.[/caption] इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-congress-leader-phulkant-jha-discussed-the-organizational-structure-of-kolhan-with-the-state-in-charge/">आदित्यपुर

: कांग्रेस नेता फुलकांत झा ने प्रदेश प्रभारी से की कोल्हान के संगठनात्मक ढांचे पर चर्चा

डॉ. महथा ने कई शिक्षिकाओं को हटाने के लिए विवि को भेजा पत्र

वहीं, दो दिन मिले इस प्रभार का अवसर उठाते हुये डॉ. महथा ने प्रचार्या डॉ. प्रीतिबला को बिना सूचित किये ही कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक सह इग्नू की को-ऑडिनेटर डॉ. सूचिता बाडा, सहायक परीक्षा नियंत्रक डोरिश मिंज को हटाने संबंधित पत्र विवि को भेज दिया. जारी किए गए पत्र में फॉर प्रिंसिपल का जिक्र तक नहीं किया गया है. नियम के तहत प्रभारी प्रिंसिपल की अनुपस्थित में कोई भी लेटर जारी करने पर उसमें फॉर का जिक्र होता है, उसके बाद ही लेटर जारी किया जाता है. लेकिन इस नियम का पालन नहीं किया गया और प्रिंसिपल के स्थान पर डॉ. निवारण महथा ने अपना हस्ताक्षर कर कोल्हान विवि के कुलसचिव को पत्र भेज दिया. इसे भी पढ़ें : लातेहार:">https://lagatar.in/latehar-students-headless-due-to-lack-of-student-union-elections-increased-trouble/">लातेहार:

छात्र संघ चुनाव नहीं होने से विद्यार्थी नेतृत्वविहीन, बढ़ी परेशानी

पत्र में डॉ. महथा ने शिक्षिकाओं पर छात्राओं को गुमराह करने का लगाया आरोप 

पत्र में डॉ. निवारण महथा ने कहा है कि रिटायर पूर्व प्रभारी डॉ. सलोमी टोपनो, हिंदी तथा मनोविज्ञान विभाग की शिक्षिका सुचिता बाड़ा व डोरीश मिंज द्वारा विभिन्न धार्मिक एवं जातिगत आधार पर कॉलेज की छात्राओं को गुमराह किया जा रहा है. डॉ. सालोनी टोपनो एक वर्ष पूर्व ही रिटायर हो चुकी हैं, लेकिन वह कॉलेज परिसर में अभी तक जमी हुई हैं. डॉ. टोपनो अपनी दोनों चहेती शिक्षिकाओं को विभिन्न पदों पर आसीन करने हेतु छात्राओं के बीच प्रचार-प्रसार करती है एवं छात्राओं को गुमराह करती है. ये तीनों महिलाएं कॉलेज एवं छात्रावास की छात्राओं से हस्ताक्षर कराकर अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं के विरुद्ध विश्वविद्यालय और राजभवन को भेजती रहती हैं. उन्होंने पत्र में अनुरोध किया है कि दोनों शिक्षिकाओं का ट्रांसफर कर दिया जाये. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-durga-soren-army-saved-forest-land-from-land-mafia/">आदित्यपुर

: दुर्गा सोरेन सेना ने भू-माफियाओं से बचाई वन भूमि

प्रिंसिपल प्रितीबला जब कॉलेज पहुंची तो हुई हैरान

प्रभारी प्रिंसिपल डॉ. प्रीतिबला सिन्हा जब कॉलेज पहुंची तो हैरान हो गयी. उन्होंने कई महत्वपूर्ण लेटर देखा, जिसके बाद उन्होंने सहायक प्राध्यापक डॉ. निवारण महथा को जमकर फटकार लगाया. साथ ही उन्हें शो कॉज किया. उधर, कोल्हान विश्वविद्यालय ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुये प्रभारी प्रिंसिपल को विवि बुलाया. इसके बाद लेटर का जिक्र किया गया, जिस पर प्रभारी प्रिंसिपल ने अनुपस्थिति में लेटर कांड होने की बात कही. इसे भी पढ़ें : दिल्ली">https://lagatar.in/fourth-patient-of-monkeypox-found-in-delhi-total-9-cases-in-the-country-so-far/">दिल्ली

में मिला मंकीपॉक्स का चौथा मरीज, देश में अब तक कुल 9 मामले

कॉलेज प्रचार्या ने डॉ. निवारण महथा को किया शो-कॉज, महथा ने दिया जवाब

[caption id="attachment_378924" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/mahila-college_3.jpg"

alt="" width="600" height="607" /> डॉ निवारण द्वारा कॉलेज प्रभारी को दिया गया शो- कॉज का जवाब.[/caption] मामले को गंभीरता से लेते हुये महिला कॉलेज प्रभारी डॉ. प्रीतिबता सिन्हा ने सहायक प्राध्यापक को शो-कॉज किया, जिसके बाद उन्होंने जवाब दिया. जवाब में डॉ. निवारण महथा ने कहा कि दैनिक दिनचर्या का कार्य समझकर पत्र निर्गत किये गये हैं. इनमें से कुछ कार्य बहुत दिनों से लंबित थे और कुछ कार्य तत्कालिक रूप से आवश्यक भी थे. मैंने फोन के माध्यम से इस संबंध में आपसे संपर्क भी करना चाहा था, लेकिन आप उपलब्ध नहीं हो पायी. यदि फिर भी अगर आपको लगता है कि मेरे द्वारा किये गये कार्य दैनिक दिनचर्या के अंतर्गत नहीं आते हैं तो मैं अपनी गलती स्वीकार करते हुये माफी चाहता हूं और आपसे आग्रह करता हूं कि अगली बार जब आप मुझे कार्यभार देकर जाये तो स्पष्ट कर दें कि कौन-कौन से कार्य दैनिक दिनचार्य के अंतर्गत आते हैं और कौन नहीं, ताकि मैं सुचारू रूप से कार्य को करने में सफल को संकू. इसे भी पढ़ें : छत्तीसगढ़">https://lagatar.in/chhattisgarh-11-suspected-patients-of-swine-flu-found-health-ministers-appeal-wearing-masks-in-crowded-places/">छत्तीसगढ़

: स्‍वाइन फ्लू के 11 संदिग्‍ध मरीज मिले, स्वास्थ्य मंत्री की अपील, भीड़-भाड़ वाली जगहों पर पहने मास्क

महिला कॉलेज के प्रचार्या की छवि खराब करने में जुटे कॉलेज के ही कई शिक्षक

महिला कॉलेज चाईबासा की प्रभारी प्रचार्या डॉ. प्रीतिबला सिन्हा की छवि खराब करने में कॉलेज के ही कई शिक्षक जुटे हुए हैं. एक माह पूर्व ही राजभवन ने इन्हें वर्कस कॉलेज जमशेदपुर से तबादला कर महिला कॉलेज चाईबासा का प्रभारी बनाया है. लेकिन उनके प्रभारी बनने से कॉलेज के कुछ शिक्षकों में नाराजगी है, जिसके कारण वे प्रभारी प्रचार्या की छवि खराब करने के प्रयास में लगे हैं. हालांकि विश्वविद्यालय की ओर से इस मामले पर गंभीरता से नजर रखी गई है. साथ ही उससे संबंधित शिक्षकों पर कार्रवाई करने पर भी विचार किया जा रहा है, जो कॉलेज की छवि खराब करने में लगे हैं. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-pollution-control-board-stopped-production-in-three-single-use-plastic-manufacturing-companies/">आदित्यपुर

: प्रदूषण नियंत्रण पर्षद ने तीन सिंगल यूज प्लास्टिक निर्माता कंपनी में बंद कराया उत्पादन 

मुझे बिना सूचित किये ही जारी किए गए महत्वपूर्ण लेटर : प्रभारी प्रचार्या 

वहीं, इस संबंध में प्रभारी प्रचार्या डॉ. प्रीतिबला सिन्हा ने कहा कि मुझसे बिना सूचित किये ही डॉ. निवारण महथा ने कई महत्वपूर्ण लेटर जारी कर दिया, जो नियम के विरुद्ध है. यह दिनचर्या कार्य में भी नहीं आते हैं, जिसके बाद से कॉलेज में माहौल खराब हो गया है. इस मामले को लेकर डॉ. निवारण को शो कॉज कर दिया गया है, जिसका जवाब मिल चुका है. सारे मामले से विवि को भी अवगत करा दिया गया है. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-house-cabinet-committee-of-students-constituted-in-vidya-jyoti-school/">आदित्यपुर

: विद्या ज्योति स्कूल में छात्रों की हाउस कैबिनेट समिति गठित
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp