Sukesh Kumar
Chaibasa: शहर के मुक्तिधाम और श्मशान काली मंदिर जाने वाले मार्ग पर लंबे समय से अंधेरा पसरा हुआ था. नगर परिषद की ओर से लगाई गई स्ट्रीट लाइटें वर्षों से खराब पड़ी थीं. जिसके कारण रात्रि में यहां से गुजरना श्रद्धालुओं और आम लोगों के लिए काफी मुश्किल हो गया था. खासकर रात के समय मुक्तिधाम जाने वालों और मंदिर में पूजा-अर्चना करने आने वाले श्रद्धालुओं को असुविधा होती थी. कुछ ही दिनों बाद काली पूजा का पर्व मनाया जाना है, और श्मशान काली मंदिर में हर वर्ष की तरह इस बार भी भव्य पूजा का आयोजन होने वाला है.
समाजसेवी सुनील प्रसाद साव की पहल से हुई व्यवस्था
ऐसे में स्थानीय लोगों की समस्या को देखते हुए शहर के समाजसेवी अमला टोला सार्वजनिन काली पूजा समिति के अध्यक्ष सह झारखंड वैश्य संघर्ष मोर्चा के जिला अध्यक्ष सुनील प्रसाद साव ने आगे बढ़कर पहल की. उन्होंने नगर परिषद के मिस्त्री और कर्मियों के सहयोग से मुक्तिधाम और श्मशान काली मंदिर तक जाने वाली सड़क पर सभी खराब लाइटों की मरम्मत करवाई और नई लाइटें लगवाकर पूरी सड़क को रोशन कर दिया. इस पहल से स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं में खुशी की लहर देखी गई.
नगर परिषद से स्थायी समाधान की मांग
मोहल्ला वासियों, श्री श्री श्मशान काली मंदिर समिति एवं मुक्तिधाम समिति के सदस्यों ने सुनील प्रसाद साव के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी इस पहल से न केवल श्रद्धालुओं की परेशानी दूर हुई है बल्कि आने वाले त्योहार के समय सुरक्षा और सुविधा भी सुनिश्चित हुई है. इस अवसर पर सुनील प्रसाद साव ने कहा कि यह समाज और धर्म के प्रति हमारी जिम्मेदारी है. काली पूजा के पहले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसलिए यह कार्य प्राथमिकता से किया गया है. जल्द ही इस मार्ग पर उच्च स्तरीय स्ट्रीट लाइट की स्थायी व्यवस्था की जाएगी. मुक्तिधाम एवं शमशान काली मंदिर क्षेत्र में अब रात के समय भी रौनक लौट आई है. स्थानीय लोगों ने इसे सराहनीय सामाजिक पहल बताते हुए नगर परिषद से भी इस दिशा में स्थायी समाधान की मांग की है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करे
Leave a Comment