Search

चाईबासाः पंडालों में विराजे भगवान गणेश, विधि-विधान से हुई पूजा

सांसद जोबा माझी ने गोईलकेरा में पंडाल का किया उद्घाटन

Shambhu Kumar

Chakradharpur : पश्चिमी सिंहभूम जिले में गणेश पूजा की धूम है. चाईबासा, चक्रधरपुर, मनोहरपुर व आसपास को क्षेत्रों में बुधवार को पंडालों में भगवान गणेश प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की गई. पंडालों के पट खुलते ही प्रथम देवता गणेश के दर्शन-पूजन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. इस अवसर पर मनोहरपुर में मेले का भी आयोजन किया गया है.

इधर, गोईलकेरा के हाट बाजार में ओम श्री गणेश पूजा समिति के पूजा पंडाल का सिंहभूम की सांसद जोबा माझी ने उद्घाटन किया. उन्होंने नारियल फोड़कर व फीता काटकर पंडाल का उद्घाटन किया. इसके बाद उन्होंने भगवान गणेश के दर्शन किए और लोगों को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दीं. इस मौके पर प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष अकबर खान, अनंत प्रसाद, पूजा कमेटी के संरक्षक रंजीत साव, संजय जयसवाल, अजीत कुमार, अध्यक्ष सुधीर मिश्रा, उपाध्यक्ष ओम प्रकाश गुप्ता, मोहित कुमार सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे.

चक्रधरपुर की पुरानी बस्ती स्थित भगवान गणेश मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी. यहां लोगों ने भगवान गणेश को लड्डू व मोदक का भोग लगाया और सुख-समृद्धि का आशीर्वाद मांगा. इसी तरह जिले के आनंदपुर, जगन्नाथपुर, बंदगांव प्रखंड के कराईकेला, मझगांव समेत अन्य स्थानों पर भगवान गणेश की विधि-विधान के साथ पूजा की गई.

Uploaded Image

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें. 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp