Ranchi/Dhanbad: धनबाद स्थित सत्र न्यायालय ने चर्चित डिप्टी मेयर नीरज सिंह हत्याकांड में अपना फैसला सुनाया. इस हत्याकांड के आरोपी झरिया के पूर्व भाजपा विधायक संजीव सिंह एंबुलेंस से कोर्ट में हाजिर हुए. कोर्ट ने सबूत के अभाव में संजीव सिंह सहित इस केस के अन्य आरोपियों को भी बरी कर दिया है.
जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने नीरज सिंह हत्याकांड की जांच के बाद कुल 11 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया था. साथ ही हत्याकांड में शामिल छह अभियुक्तों के खिलाफ जांच जारी रखा है. इन अभियुक्तों के खिलाफ अब तक जांच पूरी नहीं हुई है.
ज्ञात हो कि 21 मार्च 2017 को धनबाद के तत्कालीन डिप्टी मेयर नीरज सिंह सहित तीन की हत्या कर दी गयी थी. नीरज सिंह के साथ जिन लोगों की हत्या की गयी थी उसमें अशोक यादव, चंद्र प्रकाश महतो उर्फ घोल्टू और मुन्ना तिवारी का नाम शामिल था. अशोक यादव नीरज सिंह के आप्त सचिव थे. जबकि घोल्टू उनका ड्राइवर और मुन्ना तिवारी निजी बॉडी गार्ड था.
नीरज सिंह की गाड़ी
घटना के दिन सभी नीरज सिंह के साथ ही उसी गाड़ी में थे जिस गाड़ी पर धनबाद के स्टील गेट के पास गोलियों से हमला किया गया. इस हत्या कांड में अभिषेक सिंह की ओर से थाने में लिखित शिकायत कर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.
प्राथमिकी में पूर्व विधायक संजीव सिंह सहित नौ लोगों को नामज़द अभियुक्त बनाया गया था. पुलिस ने मामले की जांच के बाद कुल 11 अभियुक्तों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया. जबकि छह अभियुक्तों के खिलाफ अब भी जांच जारी है.
जिन अभियुक्तों के खिलाफ जांच जारी है उसमें गया सिंह, महंत पांडेय, संतोष, मोनू और रिंकु उर्फ विकास उर्फ धर्मेंद्र सिंह, सिद्धार्थ गौतम उर्फ मनीष का नाम शामिल है.
घटनास्थल
मामले की जांच के दौरान घटना के समय अभियुक्तों के फोन का लोकेशन, एक दूसरे साथ किया गये फोन कॉल का डिटेल (CDR), पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सहित अन्य वैज्ञानिक तरीके से अन्य बिंदुओं की जांच की गयी. आरोपित लोगों सहित गवाहों के बयान दर्ज किये गये.
पोस्टमॉटर्म रिपोर्ट में नीरज सिंह के शरीर पर गोलियों के कुल 56 जख्म पाये गये थे. पुलिस ने जिन 11 अभियुक्तों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया, उसमें धनबाद, बिहार, उत्तर प्रदेश और पश्चिमबंगाल के लोग शामिल है. पुलिस द्वारा आरोपित 11 में से छह लोग जमानत पर है. शार्प शूटर अमन सिंह की धनबाद जेल में ही वर्ष 2023 में हत्या कर दी गयी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment