Ranchi: सीआईडी ने 2.98 करोड़ ठगी में शामिल दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. जिनमें गुजरात का रहने वाला गरनिया भरत और गोयनिया हार्दिक भाई शामिल है. इस मामले में सीआईडी ने पहले कार्रवाई करते हुए जमशेदपुर का रहने वाला दिनेश कुमार को गिरफ्तार किया था.
बुधवार को सीआईडी ने जानकारी देते हुए बताया कि साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में केस नंबर 88/25 दर्ज हुआ था. यह मामला एक शिकायतकर्ता द्वारा दायर किए गए लिखित आवेदन पर हुआ था.
साइबर अपराधियों ने शिकायतकर्ता को टेलीग्राम पर एक ग्लोबल इंडिया नाम के साइट के लिंक (https://cboe&qwy-pages-dev/) पर क्लिक करने के लिए कहा. इस लिंक पर क्लिक करने के बाद, शिकागो बोर्ड ऑप्शंस एक्सचेंज में उनका एक ऑनलाइन खाता खुल गया.
साइबर अपराधियों ने शिकायतकर्ता को मेटल ट्रेडिंग में ऊंचे रिटर्न का लालच दिया. इसके झांसे में आकर, शिकायतकर्ता ने अलग-अलग बैंक खातों में कुल 2.98 करोड़ जमा कर दिए, इस तरह साइबर अपराधियों ने अवैध रूप से इन पैसों का हस्तांतरण कर शिकायतकर्ता के साथ धोखाधड़ी की.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment