Search

आर अश्विन ने IPL को भी कहा अलविदा, कहा-खास दिन पर खास शुरुआत

Lagatar Desk : भारतीय क्रिकेट के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट के बाद अब आईपीएल से भी संन्यास ले लिया है. क्रिकेटर ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर संन्यास लेने का ऐलान किया है. हालांकि अश्विन टी20 फ्रेंचाइजी लीग्स में खेलते दिखेंगे. स्पिनर के इस फैसले से फैंस सदमे में हैं. 

 

खास दिन पर नई शुरुआत

अश्विन ने अपने पोस्ट में लिखा कि आज का दिन खास और एक नई शुरुआत. आगे लिखा कि कहते हैं हर अंत की एक नई शुरुआत होती है, एक आईपीएल क्रिकेटर के रूप में मेरा समय आज समाप्त हो रहा है. लेकिन आज से मेरा दुनिया की अलग-अलग लीग्स में अन्वेषक के रूप में मेरा समय शुरू हो रहा है. 

 

 

शानदार यादों और रिश्तों के लिए जताया आभार

उन्होंने BCCI, IPL और उन सभी फ्रेंचाइजियों का आभार जताया, जिनके साथ उन्होंने 16 साल का लंबा सफर तय किया. उन्होंने लिखा कि इतने सालों की शानदार यादों और रिश्तों के लिए सभी फ्रेंचाइजी का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा और सबसे जरूरी आईपीएल और बीसीसीआई का, जो उन्होंने मुझे अब तक दिया है. क्रिकेटक ने लिखा कि आगे जो भी है, उसका आनंद लेने और उसका पूरा लाभ उठाने के लिए उत्सुक हूं.

 

विदेशी लीगों में खेलते नजर आएंगे क्रिकेटर

अश्विन ने अपने पोस्ट में साफ इशारा किया कि अब उनका ध्यान इंटरनेशनल T20 लीग्स की ओर है. विदेशी लीगों में खेलने के लिए उन्हें आईपीएल से अलग होना जरूरी था. यानी अब फैंस उन्हें बिग बैश लीग, द हंड्रेड, या किसी और अंतरराष्ट्रीय T20 टूर्नामेंट में खेलते देख सकते हैं

 

IPL में अश्विन का सफर

अश्विन ने 2009 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से अपना IPL करियर शुरू किया था. 2025 तक उन्होंने इस लीग में कुल 221 मैच खेले. इस दौरान वे पांच फ्रेंचाइजियों का हिस्सा रहे. इनमें चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स,  पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स शामिल हैं. 

 

अश्विन ने अपने आईपीएल करियर में 187 विकेट लिए और 833 रन बनाए, जिसमें एक अर्धशतक शामिल है. अश्विन ने सीएसके के साथ अपनी करियर की शुरुआत की थी और अब उसी के साथ अपना आईपीएल का सफर खत्म किया.  

 

मैच में बाहर बैठना खल रहा था, इसलिए इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया था संन्यास

बता दें कि इससे पहले आर अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से भी संन्यास लिया था. इसके कुछ दिन बाद उन्होंने संन्यास लेने की वजह का खुलासा किया था. क्रिकेटर ने बताया था कि उन्हें हर मैच में बाहर बैठना खल रहा था. इसलिए उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया. दिग्गज स्पिनर ने बताया था कि उन्होंने सोचा बाहर बैठने से कहीं बेहतर बच्चों के साथ घर पर वक्त बिताना. 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp