Search

झारखंड ATS की टीम कुख्यात गैंगस्टर मयंक सिंह उर्फ सुनील मीणा से अगले 6 दिनों तक करेगी पूछताछ

Ranchi: झारखंड एटीएस की टीम कुख्यात गैंगस्टर मयंक सिंह उर्फ सुनील मीणा से अगले छह दिनों तक पूछताछ करेगी. बुधवार को कड़ी सुरक्षा के बीच मयंक सिंह को रामगढ़ जेल से रांची के धुर्वा स्थित एटीएस मुख्यालय लाया गया. मयंक सिंह उर्फ सुनील मीणा को अजरबैजान से झारखंड लाने के बाद न्यायिक हिरासत में रामगढ़ जेल में रखा गया था. 


अब अदालत से छह दिनों के रिमांड पर लेने के बाद एटीएस की टीम उसे रांची लेकर आई है. सुनील मीणा मारे गए गैंगस्टर अमन साहू का सबसे भरोसेमंद साथी था. एटीएस उससे विभिन्न आपराधिक मामलों और गिरोह के हथियारों के बारे में पूछताछ करेगी. 


उम्मीद है कि इस पूछताछ से कई महत्वपूर्ण जानकारी सामने आएंगे. गौरतलब है कि बीते 23 अगस्त की सुबह गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और अमन साहू (मृत) का करीबी सहयोगी सुनील मीणा को रांची लाया गया था.


झारखंड एटीएस के एसपी ऋषभ झा के नेतृत्व में एक टीम उसे अजरबैजान से रांची लेकर आई थी. सुनील मीणा पर झारखंड के विभिन्न जिलों में कुल 48 मामले दर्ज हैं. इनमें से सबसे अधिक मामले हजारीबाग में हैं. जहां बड़कागांव, केरेडारी, कोर्रा और हजारीबाग सदर जैसे पुलिस स्टेशनों में एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp