Search

बाबूलाल ने सरकार को घेरा, कहा – सरकार ने युवाओं को बेरोजगारी के दलदल में फंसाया

Ranchi : नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी हेमंत सरकार को हर दिन किसी ना किसी मुद्दे पर घेरते रहते हैं. एकबार फिर बाबूलाल ने बेरोजगारी के मुद्दे पर सरकार को घेरा है. बाबूलाल ने बीए पास बिरहोर छात्र रश्मि के बार में सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा है -  

 

 

बीए पास रश्मि आज भी ईंट ढोने पर मजबूर है, यह झारखंड में बेरोजगारी की भयावह तस्वीर है. साल 2024 में जब रश्मि बिरहोर ने स्नातक (बीए) की पढ़ाई पूरी की थी, तो यह केवल उसकी व्यक्तिगत सफलता नहीं थी, बल्कि पूरे बिरहोर समाज के लिए ऐतिहासिक और गर्व का क्षण था.

 

कभी संघर्ष की मिसाल बनी रश्मि बिरहोर, जिसे राष्ट्रपति से सम्मान भी मिला था, आज किस्मत के सामने बेबस खड़ी है और झारखंड में व्याप्त घोर बेरोजगारी की कड़वी हकीकत झेल रही है. राज्य सरकार ने रश्मि जैसी झारखंड की लाखों युवा प्रतिभाओं को बेरोजगारी के दलदल में फंसा दिया है. 
सरकार की उपेक्षा, अधिकारियों की मनमानी, पेपर लीक, परीक्षा कैलेंडर और फर्ज़ी घोषणाओं के कुचक्र में फंसा युवा का भविष्य अंधकारमय हो चुका है. इनके पास पलायन और मजदूरी के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है. 


काश! राज्य सरकार कागज़ी घोषणाओं के बदले युवाओं के साथ थोड़ी हमदर्दी दिखाती और राज्य में नौकरी तथा स्वरोजगार की व्यवस्था कर पाती.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp