Search

चाईबासा : वाट्सएप कॉल कर महिला का अपत्तिजनक वीडियो बना की 2 लाख की ठगी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Jagnnathpur (Chaibasa) : पश्चिमी सिंहभूम जिले के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र एक चौंकाने वाला साइबर क्राइम के मामला सामने आया है. सौरभ सौरभ गुप्ता उर्फ नन्दन कुमार नाम के शातिर साइबर अपराधी ने shadi.com पोर्टल से जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र की एक महिला (पीड़िता) का मोबाइल नंबर प्राप्त किया. इसके बाद उसने महिला को वीडियो कॉल कर खुद को धनबाद कोर्ट का पेशकार बताया और झांसे में लेकर उसका अपत्तिजनक विडियो व फोटोग्राफ बना लिया. फिर उसने महिला को ब्लैकमेल कर उससे करीब दो लाख रुपए की ठगी कर ली. महिला कि शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.


 मिली जानकरी के अनुसार, पीड़िता ने 21 नवंबर को जगन्नाथपुर थाना पहुंचकर लिखित आवेदन देकर मामले की शिकायत दर्ज कराई. आवेदन के आधार पर थाना में आरोपी सौरभ गुप्ता उर्फ नन्दन कुमार के खिलाफ मामला (कांड संख्या 70/25, 21 नवंबर 2025) दर्ज किया गया. पश्चिमी सिंहभूम के एसपी ने इस मामले में त्वरित संज्ञान लेते हुए जगन्नाथपुर एसडीपीओ राफेल मुर्मू के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर कार्रवाई का निर्देश दिया.

 

टीम ने छापेमारी कर बोकारो जिले के कथारा से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से बरामद स्मार्ट फोन में जाली पहचान पत्र, कई महिलाओं का अपत्तिजनक विडियो, फोटोग्राफ, बड़ी संख्या में क्यू आर कोड, पैसों का ऑनलाइन लेन-देन के सबूत मिले हैं. साथ उसके मोबाइल में इस कांड की पीड़िता का अपत्तिजनक वीडियो, फोटोग्राफ व पैसों के लेन-देन की विवरणी बरामद की गई.


आरोपी मूल रूप से बिहार के औरंगाबाद जिले के गोह थाना क्षेत्र के पोडुल गांव का रहने वाला है. वह वर्तमान में बोकारो जिले के गोमिया थाना क्षेत्र के कथारा 4 नंबर सब स्टेशन कॉलोनी में रह रहा था. छापेमारी टीम में एसडीपीओ राफेल मुर्मू, नोवामुडी के इंसपेक्टर बासुदेव मुंडा, जगन्नाथपुर थाना प्रभारी अविनाश हेम्ब्रम, एसआई इसरारुल हक, तकनीकी शाखा चाईबासा के एसआई अभय कुमार व सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp