Search

Chaibasa : मधु कोड़ा ने चलाया ऑपरेशन अवैध खनन, पकड़े 8 डंपर, एक लोडर व जेसीबी, 10 लोग पुलिस हिरासत में

अवैध लौह अयस्क से लदा डंपर.

Sukesh Kumar 

Chaibasa: जो काम माइनिंग विभाग और पुलिस को करनी चाहिए वह काम पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा करके दिखा रहे हैं. पश्चिमी सिंहभूम जिला के नोवामुंडी थाना व सारंडा क्षेत्र में चल रहा लाल माटी का काला खेल यानी अवैध लौह अयस्क खनन का अवैध कारोबार थमने का नहीं ले रहा है. क्षेत्र में एक भी माइंस नहीं चल रही है लेकिन अवैध माइनिंग का कारोबार जोर-सोर से चल रहा है. मंगलवार देर रात राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने स्पेशल अभियान चलाकर अवैध माइनिंग करने वाले गिरोह का परदाफाश करते हुए नोवामुंडी पुलिस को करीब 10 वाहन तथा 10 लोगों को सौंप दिया.

लंबे समय से चल रहा अवैध खनन और परिवहन का खेल

पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने कहा कि यह अवैध खनन और परिवहन का खेल लंबे समय से चल रहा था. उन्होंने कहा कि खनन विभाग और स्थानीय पुलिस को इसकी जानकारी होने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की जा रही थी. इसलिए उन्होंने अपने समर्थकों के साथ नोवामुंडी की पांच नंबर साइडिंग पर छापेमारी की, जहां उन्हें लौह अयस्क से लदे आठ डंपर, एक जेसीबी और एक लोडर मौके पर मिले. सभी वाहन अवैध खनन से भरे अयस्क के साथ पकड़े गए. मौके पर मधु कोड़ा ने वाहनों के टायर की हवा निकाल दी. ताकि कोई भी वाहन भाग न सके.

अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए खनन माफिया और मुख्य संचालक

उन्होंने वहां मौजूद मजदूरों और चालकों से पूछताछ की, जिनमें से 10 लोगों को पकड़ा गया. खनन माफिया और मुख्य संचालक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए. मधु कोड़ा ने कहा कि उन्होंने खुद मौके पर पहुंचकर वाहनों को पकड़ा और नोवामुंडी थाना प्रभारी नयन कुमार सिंह को सुपुर्द कर दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि खनन माफियाओं और पुलिस-प्रशासन के बीच मिलीभगत से यह पूरा अवैध कारोबार संचालित हो रहा है.

अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन ने कार्रवाई नहीं की तो जनांदोलन करेंगे: कोड़ा

Uploaded Image

थाना प्रभारी से बात करते पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा.

उन्होंने आरोप लगाया कि अवैध खनन में पुलिस और प्रशासन की सीधी मिलीभगत है. मधु कोड़ा ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि अवैध खनन के खिलाफ तत्काल कड़ी कार्रवाई नहीं की गई, तो वह जन आंदोलन शुरू करेंगे. राज्य के बहुमूल्य खनिज संसाधनों की लूट को अब किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. पश्चिमी सिंहभूम के कई इलाकों विशेषकर नोवामुंडी, जामदा और गुवा क्षेत्र में अवैध खनन लगातार जारी है. हजारों टन लौह अयस्क बिना रॉयल्टी दिए बाहर भेजा जा रहा है, जिससे राज्य सरकार को राजस्व की भारी क्षति हो रही है. इस घटना के बाद पूरे जिले में हड़कंप मच गया है.

जब्त किये गये वाहन

जब्त वाहनों में हाइवा ट्रक संख्या जेएच 06 पी 6121, जेएच 05 वाई 6315, ओडी 09 वाई 1950, जेएच 06 जी 3163, जेएच 05 ए वाई 8102, ओडी 09 सी 6590, ओडी 09 जी 0280, जेएच 05 वाई 3702 इसके अलावा जेसीबी मशीन ओडी 09 वाई 1950 और फेलोडर जेएच 05 वाई हिंदुस्तान कंपनी मॉडल शामिल हैं.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp