Search

NHIDCL के कार्यकारी निदेशक 10 लाख रुपये घूस लेते गिरफ्तार

Ranchi: सीबीआई ने National Highways & Infrastructure Devlopment Corporation Limited( NHIDCL) गुवाहाटी के कार्यकारी निदेशक मैसनल रितेन कुमार सिंह को 10 लाख रुपये घूस लेते गिरफ्तार किया है. छापेमारी के दौरान इस अधिकारी के घर से 2.62 करोड़ रुपये नकद और जमीन के नौ दस्तावेज मिले हैं. इसके अलावा इस अधिकारी द्वारा देश के विभिन्न हिस्सों में अपने पारिवारिक सदस्यों के नाम खरीदे गये 20 फ्लैट के दस्तावेज जब्त किये गये हैं.


सीबीआई को इस बात की सूचना मिली थी कि NHIDCL गुवाहाटी के कार्यकारी निदेशक कोलकाता की मेसर्स मोहन लाल जैन नामक कंपनी को अनुचित लाभ देने के लिए 10 लाख रुपये लेने वाले हैं. सीबीआई ने इस सूचना पर आगे की कार्रवाई करते हुए कार्यकारी निदेशक और निजी कंपनी के प्रतिनिधि विनोद कुमार जैन को गिरफ़्तार कर लिया. 


इस कंपनी को नेशनल हाईवे-37 के एक हिस्से के फ़ोर लेनिंग का काम मिला था. कंपनी ने निर्धारित समय सीमा में काम पूरा नहीं किया था. NHIDCL के कार्यकारी निदेशक कंपनी को काम करने की समय सीमा बढ़ाने और काम पूरा करने का सर्टिफ़िकेट देने के बदले घूस ले रहा था.

घूस लेते और देते हुए दोनों को गिरफ़्तार करने के बाद सीबीआई ने अभियुक्तों के ठिकानों पर छापा मारा. इसमें कार्यकारी निदेशक के घर से नक़द और चल अचल संपत्ति से संबंधित दस्तावेज जब्त किये गये.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp