Search

चाईबासा : समाज में भयमुक्त वातावरण कायम हो- गीता कोड़ा

Chaibasa : सिंहभूम की सांसद सह कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष गीता कोड़ा ने क्षेत्र में हो रही आए दिन आपराधिक घटनाओं पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. गीता कोड़ा ने कहा कि बढ़ते अपराध और गिरती कानून व्यवस्था से सिंहभूम के लोग अपने आपको असुरक्षित और असहज महसूस कर रहे हैं. कई दिनों से लगातार चक्रधरपुर सहित चाईबासा और आसपास के क्षेत्र में आपराधिक घटनाएं बढ़ गई हैं. खासकर अपराधी महिलाओं को अपना निशाना बना रहे हैं. महिलाओं के गले से चेन छिनतई से लेकर घरों में चोरी की घटना हो रही है. हत्या और मारपीट की घटना भी बढ़ी है. इससे कानून व्यवस्था के गिरते स्तर का पता चल रहा है. इसे भी पढ़ें : मुकेश">https://lagatar.in/mukesh-sahnis-offer-leave-the-cycle-of-becoming-cm-yourself-let-us-rule-for-two-and-a-half-years-then-we-will-support-you/">मुकेश

सहनी का ऑफर- खुद सीएम बनने का चक्कर छोड़ें, ढाई साल हमें भी राज करने दें, तो देंगे साथ

पुलिस अधीक्षक से कानून व्यवस्था पर सांसद ने चिंता जताई

बुधवार को बड़ी बाजार में भीड़-भाड़ वाले शहर के बीचो-बीच हत्या की नीयत से अपराधियों ने स्थानीय महिला के साथ मारपीट और धारदार हथियार से हमला किया था, जो बढ़ते आपराधिक घटनाओं का द्योतक है. मालूम हो कि पूर्व में पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा से कानून व्यवस्था को लेकर गीता कोड़ा ने चिंता जाहिर की थी. इसके बावजूद अपराध पर विराम नहीं लगाया जा सका. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-madhuri-dixits-fan-pappu-sardar-celebrated-holi-with-special-children-of-cheshire-home/">जमशेदपुर:

माधुरी दीक्षित के फैन पप्पू सरदार ने मनाई चेशायर होम के स्पेशल बच्चों के साथ होली.

स्थानीय महिला पर जानलेवा हमला हुई थी

बुधवार को चाईबासा शहर में एक स्थानीय महिला पर जानलेवा हमला किया गया. इसमें महिला बुरी तरह से घायल हो गई. वह अभी अस्पताल में इलाजरत है. सांसद गीता कोड़ा ने कहा कि प्रदेश में महागठबंधन के अंतर्गत हमारी सरकार है और इस तरह से कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा हो रहा है तो हम मूकदर्शक बने नहीं रह सकते हैं. हमारी जिम्मेदारी है कि जनता में अमन चैन कायम हो, उसके लिए कानून व्यवस्था दुरुस्त हो, अगर स्थिति नहीं सुधरी तो सड़क पर उतर कर आंदोलन करने से भी कांग्रेस नहीं चूकेगी. इसे भी पढ़ें : कोयला">https://lagatar.in/ed-summons-mamatas-nephew-mp-abhishek-banerjee-wife-rujira-in-coal-scam-case/">कोयला

घोटाला मामले में ममता के भतीजे  सांसद अभिषेक बनर्जी, पत्नी रुजीरा को ED ने किया तलब

अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग

सांसद गीता कोड़ा ने कहा कि अभी त्योहार के समय में अगर कानून व्यवस्था पर प्रश्न खड़ा होगा तो लोग खुलकर त्योहार भी नहीं मना पाएंगे. पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन को इस संदर्भ में उचित कार्रवाई करनी चाहिए. अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी हो इससे शांति का वातावरण कायम होगा. पुलिस प्रशासन को जनता के बीच भरोसा कायम करना पहली प्राथमिकता होनी चाहिए. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp