Rohit Mishra
Jagannathpur (Chaibasa): जगन्नाथपुर पुलिस और सीमावर्ती राज्य के ओडिशा के चंपुआ एक्साइज विभाग की संयुक्त टीम ने अवैध शराब के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए छापामारी की. इस दौरान जगन्नाथपुर थाना अंतर्गत ग्राम गुटूसाई, बुरूहातु एवं खुटियापदा में छापामारी के दौरान लगभग 8000 किलोग्राम अवैध जावा महुआ और 900 लीटर अवैध महुआ शराब बरामद किया. इस सामग्री को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया.
इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी
मौके पर जगन्नाथपुर थाना प्रभारी अविनाश हेंब्रम ने बताया कि अवैध शराब के कारोबार पर रोक लगाने के लिए यह कार्रवाई की गई है. उन्होंने बताया कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी, ताकि जिले में अवैध शराब के कारोबार को बढ़ावा न मिल सके. पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध शराब के कारोबार में शामिल लोगों में हड़कंप मच गया है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment