Chaibasa (Ramendra Kumar Sinha) : राज्य व्यापी हड़ताल के तहत पश्चिमी सिंहभूम जिला के सभी 64 आत्मा कर्मी के हड़ताल पर चले जाने के कारण जिला में आत्मा द्वारा संचालित किये जा रहे कार्य प्रभावित हो रहे हैं और ये सभी कार्य कृषि विभाग से संबंधित कार्य हैं. जिनका प्रखंड स्तर पर संचालन तथा क्रियान्वयन आत्मा द्वारा किया जाता है. इसे भी पढ़ें : जादूगोड़ा">https://lagatar.in/jadugoda-religious-book-titled-kapad-gadi-ghater-ranki-maa-released-on-25-september/">जादूगोड़ा
: “कापड़ गादी घाटेर रंकणी मां” नामक धार्मिक पुस्तक का विमोचन 25 सितम्बर को
: नगर निगम में घोटाला, ग्रामीणों के बनाए नाले पर निगम ने लगाया शिलापट्ट
: “कापड़ गादी घाटेर रंकणी मां” नामक धार्मिक पुस्तक का विमोचन 25 सितम्बर को
कृषि विभाग में रिक्त स्थानों पर समायोजन की है मांग
फिलहाल् जिला के साथ-साथ राज्य स्तर पर कृषि विभाग में कर्मियों की कमी है. खास कर प्रखंड कृषि पदाधिकारी, जन सेवक, बीएचओ, मिट्टी जांच प्रबंधक, उद्यान, पीपीआई सहित कृषि और उद्यान से संबंधित अनेक पद जो अभी भी खाली हैं उन सभी पदों के कार्यों की जिम्मेदारी प्रखंडों में कार्यरत आत्मा कर्मियों को दी गई है, जबकि आत्माकर्मियों की मांग है कि जब हम इन पदों पर कार्य कर रहे हैं तो सरकार क्यों नहीं सभी आत्माकर्मियों का समायोजन इन पदों पर उनके योग्यता के अनुसार कर दे पर ऐसा अभी तक नहीं हुआ है. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-scam-in-the-municipal-corporation-the-corporation-put-a-stone-plaque-on-the-drain-built-by-the-villagers/">आदित्यपुर: नगर निगम में घोटाला, ग्रामीणों के बनाए नाले पर निगम ने लगाया शिलापट्ट

Leave a Comment