के समन का मामला : दिल्ली हाईकोर्ट से केजरीवाल को मायूसी हाथ लगी, गिरफ्तारी से राहत नहीं मिली बच्चों के बीच ज्ञानवर्धक जानकारी पहुंचाना समिति का मुख्य उद्देश्य होता है. इस अवसर पर अध्यक्ष कविता शर्मा, चंचल सराफ, मीना पसारी, प्रभा रुंगटा एवं नेहा अग्रवाल, उपस्थित थी. रोटैक्ट क्लब के अध्यक्ष अमित पोद्दार ने बच्चों को ज्ञानवर्धक जानकारी दी. आगे भी विभिन्न स्कूलों में जरूरत की सामग्री दी जाएगी एवं बच्चों के विकास हेतु विभिन्न तरह के कार्यक्रम किए जाएंगे. इसे भी पढ़ें : पलामू">https://lagatar.in/palamu-restore-basic-facilities-at-booths-make-arrangements-for-wheelchairs-also-dc/">पलामू
: बूथों पर बहाल करें मूलभूत सुविधाएं, व्हीलचेयर की भी रखें व्यवस्था : डीसी
चक्रधरपुर : वीर शहीद रघुनाथ महतो की मनायी गयी वर्षगांठ
alt="" width="600" height="400" /> Chakradharpur (Shambhu Kumar) : चुहाड़ विद्रोह के महानायक वीर शहीद रघुनाथ महतो का 286वां वर्षगांठ रविवार को कुड़मी समाज द्वारा मनाया गया.इस अवसर पर चक्रधरपुर के राखा आसनतलिया स्थित शहीद निर्मल महतो कुड़माली भवन में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां उपस्थित समाज के बुद्धिजीवी वर्ग के लोगों ने शहीद रघुनाथ महतो की तस्वीर पर फूल माला चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी. मौके पर भाषा विकास परिषद के अध्यक्ष बलराज हिंदवार, आदिवासी कुड़मि समाज के केंद्रीय प्रदेश संगठन सचिव संजीव महतो, टोटेमिक कुड़मी समाज के सचिव करण महतो ने वीर शाहिद रघुनाथ महतो की जन्म जयंती पर नारा देते हुए उनका मुख्य वाणी अपना गांव अपना राज, दूर भगाओ अंग्रेजी राज का नारा दिया. इसे भी पढ़ें : पलामू">https://lagatar.in/palamu-restore-basic-facilities-at-booths-make-arrangements-for-wheelchairs-also-dc/">पलामू
: बूथों पर बहाल करें मूलभूत सुविधाएं, व्हीलचेयर की भी रखें व्यवस्था : डीसी समाज के पदाधिकारी ने सरकार से वीर शहीद रघुनाथ महतो की जीवनी पर प्राइमरी शिक्षा एवं उच्च स्तरीय शिक्षा के पाठ्यक्रम में शामिल करने की मांग रखी.प्रखंड अध्यक्ष खगेश्वर महतो, टोटेमिक कुड़मि समाज के प्रखंड अध्यक्ष अजय हिंदवार, उमेश महतो, रत्नाकर महतो, विनोद महतो, श्याम महतो, मीडिया प्रभारी दुर्योधन महतो काफी संख्या में समाज के लोग मौजूद थे. [wpse_comments_template]