: जुगीपाड़ा में दो दिवसीय रंकिणी पूजा महोत्सव शुरू
कई बार इस तरह की घटना उग्रवादियों ने की है
मालूम हो कि गांव से बुरुगुलिकेरा, जोनो होते हुए सेरेंगदा तक सड़क निर्माण कार्य चल रहा है. इधर, एसपी आशुतोष शेखर को मामले की सूचना मिलते उन्होने पुलिस बल को घटना स्थल पर भेज दिया. इसकी जांच चल रही है. जांच के पश्चात संबंधित पीएलएफआई संगठन के सदस्यों को गिरफ्तारी करने की मांग की गई. हालांकि पुलिस की ओर से अभियान निरंतर चल रहा है. मालूम हो कि इस क्षेत्र में सड़क निर्माण के दौरान कई बार इस तरह की घटना उग्रवादियों द्वारा की गई. दहशत फैलाने के उद्देश्य से उग्रवादियों द्वारा इस तरह की घटनाओं को अंजाम दिया जाता है. इसे भी पढ़ें :बहरागोड़ा">https://lagatar.in/baharagora-peepal-tree-grown-on-the-community-toilet-built-for-the-convenience-of-the-public/">बहरागोड़ा: जनता की सुविधा के लिए बनाए गए सामुदायिक शौचालय पर उगा पीपल का पेड़
















































































Leave a Comment