Search

चाईबासा : गुदड़ी के जोनो गांव में सड़क निर्माण कार्य में लगे वाहन को उग्रवादियों ने फूंका

Chaibasa/sonuwa : गुदड़ी थाना लोढाई क्षेत्र जोनो गांव के पास सड़क निर्माण कार्य के लिए सीमेंट लेकर जा रहे एक ट्रैक्टर व अन्य एक वाहन में पीएलएफआइ के उग्रवादियों ने आग लगा दी. घटना की सूचना मिलने पर काफी संख्या में सुरक्षा बल घटना स्थल की ओर रवाना हो गये हैं. यह घटना रविवार देर रात की बताई जा रही है. इसे भी पढ़ें :चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-two-day-rankini-puja-festival-begins-in-jugipara/">चाकुलिया

: जुगीपाड़ा में दो दिवसीय रंकिणी पूजा महोत्सव शुरू

कई बार इस तरह की घटना उग्रवादियों ने की है 

मालूम हो कि गांव से बुरुगुलिकेरा, जोनो होते हुए सेरेंगदा तक सड़क निर्माण कार्य चल रहा है. इधर, एसपी आशुतोष शेखर को मामले की सूचना मिलते उन्होने पुलिस बल को घटना स्थल पर भेज दिया. इसकी जांच चल रही है. जांच के पश्चात संबंधित पीएलएफआई संगठन के सदस्यों को गिरफ्तारी करने की मांग की गई. हालांकि पुलिस की ओर से अभियान निरंतर चल रहा है. मालूम हो कि इस क्षेत्र में सड़क निर्माण के दौरान कई बार इस तरह की घटना उग्रवादियों द्वारा की गई.  दहशत फैलाने के उद्देश्य से उग्रवादियों द्वारा इस तरह की घटनाओं को अंजाम दिया जाता है. इसे भी पढ़ें :बहरागोड़ा">https://lagatar.in/baharagora-peepal-tree-grown-on-the-community-toilet-built-for-the-convenience-of-the-public/">बहरागोड़ा

: जनता की सुविधा के लिए बनाए गए सामुदायिक शौचालय पर उगा पीपल का पेड़

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp