Search

चाईबासा : विधायक बिरुवा ने अधिकारियों को एक सप्ताह में सहियाओं को प्रोत्साहन राशि देने की दी चेतावनी

Chaibasa : सहियाओं को प्रोत्साहन राशि नहीं दिए जाने के मामले को चाईबासा के विधायक दीपक बिरुवा ने संज्ञान में लिया है. सोमवार को विधायक दीपक बिरुवा सदर अस्पताल जाकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से इस मामले में जवाब मांगा. उन्होंने जवाबदेह पदाधिकारियों को फटकार लगाते हुए एक सप्ताह के अंदर सहियाओं की बकाया प्रोत्साहन राशि भुगतान करने का आदेश दिया. वहीं डीपीएम, डीपीसी और बीटीटी को समन्वय बनाकर सहियाओं की समस्या दूर करने को कहा. डीपीएम और डीपीसी के अनुसार कई सहियाओं के एकाउंट में पैसा भेजा गया है. शेष सहियाओं को भी पैसा भेजा जाएगा. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/11/CHAIBASA-SAHIYA-0-300x170.jpg"

alt="" width="300" height="170" /> इसे भी पढ़ें : पटना">https://lagatar.in/patna-in-beur-jail-13-female-and-nine-male-prisoners-will-perform-chhath-festival-the-jail-administration-has-arranged/">पटना

: बेऊर जेल में 13 महिला और नौ पुरूष कैदी करेंगे छठ पर्व, जेल प्रशासन ने की व्यवस्था
इस पर सहियाओं ने कहा कि एकाउंट में पैसा नहीं आया है. डीपीएम ने कहा कि एकाउंट में त्रुटि या प्रखंड स्तर पर त्रुटियों के कारण पैसा नहीं गया है. इस पर विधायक दीपक बिरुवा ने कहा जो भी तकनीकी त्रुटियां हैं. उसे दूर करते हुए सहियाओं का बकाया प्रोत्साहन राशि भुगतान किया जाए. ज्ञात हो कि प्रोत्साहन राशि के जरिए जीवन यापन करने वाली सहियाओं को प्रोत्साहन राशि नियमित नहीं मिलती है. सहिया बहनों ने मानदेय लागू कराने का आग्रह विधायक से किया. इसके बाद सहियाओं के आग्रह पर विधायक दीपक बिरुवा सहियाओं की बैठक में भी शामिल हुए. विधायक दीपक बिरुवा ने सहियाओं की इस लड़ाई में साथ देने का वादा किया. उन्होंने कहा कि जब तक सहियाओं का हक नहीं मिलेगा, तब तक लड़ाई जारी रहेगी. सहियाओं ने भी ताली बजाकर विधायक का अभिवादन किया. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp