Search

चाईबासा : विधायक दीपक बिरुवा ने किया टेकासाई-गोमयासाई सड़क का शिलान्यास

Chaibasa : चाईबासा के  विधायक दीपक बिरुवा ने बसंत पंचमी पर शनिवार को डीएमएफटी से सदर प्रखंड के बादुड़ी पंचायत में तोलगोएसाई चौक से टेकासाई-गोमयासाई तक पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. दीपक बिरुवा ने कहा कि गांव को जोड़ने वाली यह एक महत्वपूर्ण सड़क है. इसका बनना जनहित में जरुरी है. सड़क निर्माण किए जाने से हर्षित ग्रामीणों ने विधायक के प्रति आभार भी जताया. इसे भी पढ़ें:जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-villager-dies-due-to-drowning-while-fishing-in-dimna-lake/">जमशेदपुर

: डिमना लेक में मछली पकड़ने के दौरान ग्रामीण की डूबने से मौत

ये थे मौजूद

शिलान्यास कार्यक्रम विधायक दीपक बिरुवा, जिला परिषद अध्यक्ष लालमुनि पूर्ति,   सांसद गीता कोड़ा की अनुपस्थिति में कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष दिकु सावैयां, जिला बीस सूत्री सदस्य सह सांसद प्रतिनिधि त्रिशानु राय, ग्रामीण मुंडा मधुसुदन पुर्ति, ठाकुर सिंह पुर्ति, द्वारा संयुक्त रूप से किया गया ।मौके पर महेन्द्र पुर्ति , विश्वजीत पुर्ति , सिंगा पुर्ति , पवित्र कुमार भट्टाचार्य , राईमुनि कुई , विपरल पूर्ति, श्याम पुर्ति, राजेश पुर्ति, मंगल पुर्ति, संवेदक प्रवीर भट्टाचार्य आदि मौजूद थे. इसे भी पढ़ें:झारखंड">https://lagatar.in/in-jharkhand-khatian-is-not-just-a-land-paper-it-is-a-document-of-economic-social-history/">झारखंड

में ”खतियान” सिर्फ जमीन का कागज नहीं, आर्थिक – सामाजिक इतिहास का दस्तावेज है
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp