Chaibasa (Ramendra Kumar Sinha) : अपने संतान की दीर्घायु की कामना को लेकर रविवार को माताओं ने जितिया व्रत कथा सुना. जेएमपी बजरंगबली मंदिर के परिसर में बरगद के डाल को स्थापित कर पूजा अर्चना की गई. माताएं इस दौरान निर्जला उपवास कर इस पूजा के दौरान ब्राह्मणों द्वारा वाचन किए जा रहे जितिया व्रत कथा को सुना. कथा के समाप्ति के उपरांत बरगद की डाल को विसर्जन करने के बाद ही माताएं अन्न और जल ग्रहण करती हैं. इसे भी पढ़े : बहरागोड़ा">https://lagatar.in/baharagora-fourlane-service-road-became-swamp-many-roads-turned-into-ponds/">बहरागोड़ा
: फोरलेन सर्विस रोड बना दलदल, कई सड़कें तालाब में तब्दील [wpse_comments_template]
चाईबासा : माताओं ने जितिया पर्व पर सुनी जीमूतवाहन की व्रत कथा
















































































Leave a Comment