Search

चाईबासाः 44.49 किमी पथ के मजबूतीकरण का सांसद व मंत्री ने किया शिलान्यास

Shambhu Kumar

Chaibasa : पश्चिमी सिंहभूम जिले के हाटगम्हरिया से बेनीसागर वाया बालंडिया-मझगांव तक करीब 44.49 किमी पथ का मजबूतीरण किया जाना है. सिंहभूम की सांसद जोबा माझी व राज्य के मंत्री दीपक बिरुवा ने शनिवार को योजना का शिलान्यास किया. हाटगम्हरिया में शिलान्यास कार्यक्रम में मंत्री दीपक बिरुवा ने कहा कि राज्य बने 25 साल होने को हैं, लेकिन राज्य की जनता को पहली बार अहसास हो रहा है कि सत्ता में बैठी सरकार जनता के हित में कार्य कर रही हैं. राज्य में ग्रामीण सड़कों का निर्माण तेजी से हो रहा है. एनएच सड़कों में भी सुधार कराया जा रहा है.

मंत्री ने बिजली विभाग को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि राज्य सरकार जब 200 यूनिट बिजली मुफ्त दे रही है, तो किस आधार पर ग्रामीण इलाकों के लोगों पर बिजली चोरी का केस किया जा रहा है. इस मामले को वह कैबिनेट की अगली बैठक में रखेंगे. सांसद जोबा माझी ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार हर क्षेत्र में विकास कार्यों को गति दे रही है. प्रत्येक गांव और पंचायत को जिला मुख्यालय से जोड़ा जा रहा है. हम सभी मिलकर जिले का विकास करेंगे. इस मौके पर हाटगम्हरिया के बीडीओ सालखु हेम्ब्रम, सीओ ऋषिदेव कमल, जिला परिषद सदस्य प्रमिला पिंगुवा, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष जुडिया सिंकू, राजेश पिंगुवा, सुभाष बनर्जी, विकास गुप्ता, बबलू गुप्ता, अभिषेक सिंकू समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp