Search

चाईबासा : हाट गम्हरिया प्रखंड के कोचडा व जामडीह में सड़क निर्माण के लिए सांसद ने दी मंजूरी

Chaibasa (Ramendra Kumar Sinha) : हाट गम्हरिया प्रखंड के कोचडा और जामडीह की सड़कों का जिणोद्धार होगा. इसे लेकर सांसद गीता कोड़ा ने अपनी स्वीकृति दे दी है. इन सड़कों के निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने पिछले दिनों सांसद गीता कोड़ा के क्षेत्र भ्रमण के दौरान उन्हें ज्ञापन सौंपा था. ज्ञापन में सड़कों के पुनर्निर्माण की मांग की गई थी, जिसे सांसद ने जनहित में देखते हुए अपनी स्वीकृति दे दी. इसी संदर्भ में सांसद गीता कोड़ा ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क निर्माण के संबंध में उपायुक्त को पत्र लिखकर सड़क व पुलिया निर्माण हेतु समुचित कार्रवाई किए जाने का निर्देश दिया है. इसे भी पढ़ें : लगातार">https://lagatar.in/effect-of-constant-news-spring-returned-in-dry-hanging-garden/">लगातार

की खबर का असर:  सूखे हैंगिंग गार्डन में लौटी बहार

इन सड़कों के निर्माण की मिली मंजूरी

 
  • हाट गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत जामडीह पंचायत के ग्राम मृगलिन्डी में बाईपास सड़क.
  • सोमा सिंकु के चौक से स्व. सालुका सिंकु के तालाब तक दो किलोमीटर सड़क का निर्माण व सड़क के बीच में 6×6 का पुलिया निर्माण.
  • जामडीह पंचायत के ग्राम नोगडा से लिसीमोती सीमा तक 12 किमी एक सड़क का निर्माण.
  • ग्राम नोगडा में थौडाबासा से जुन्डियाबासा तक 1.50 किलोमीटर ग्रेड वन सड़क निर्माण.
  • जामडीह पंचायत अंतर्गत ग्राम जिकीलता के राधेयाबासा चौक से देवझारी पापारी हातु सीमाना तक व सालीबासा चौक से रुबुली नोगडा तक छह किमी तक सड़क निर्माण.
  • कोचडा पंचायत अंतर्गत ग्राम -डेयापोसी मे डेयापोसी गौ गोट से दमोदरपुर तक दो किमी सड़क का निर्माण.
  • कोचडा पंचायत अंतर्गत ग्राम राबांगसाई से बिकुली तक तीन किमी सड़क का निर्माण.
इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-30-plots-have-been-allotted-in-electronics-manufacturing-cluster/">आदित्यपुर

: इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर में 30 प्लॉट का हुआ है आवंटन
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp