Search

चाईबासाः सांसद जोबा माझी ने मंत्री रामदास सोरेन के स्वास्थ्य की ली जानकारी

Shambhu Kumar

Chakradharpur : सिंहभूम से लोकसभा सांसद जोबा माझी ने सोमवार को दिल्ली स्थित अपोलो अस्पताल पहुंचीं. उन्होंने अस्पताल में इलाजरत झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के स्वास्थ्य की जानकारी लीं. यहां उन्होंने मंत्री के बड़े पुत्र सोमेस सोरेन से मुलाकात की मंत्री के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. सोमेस सोरेन ने सांसद को बताया कि उसके पिता की स्थिति पहले जैसी ही है. फिलहाल ऑपरेशन के बारे में अभी कोई निर्णय नहीं लिया जा सका है.

 सांसद ने मंत्री पुत्र को ढांढस बंधाते हुए कहा कि झारखंड के हजारों लोग मंत्री के बेहतर स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना कर रहे हैं. ईश्वर हम सभी लोगों की प्रार्थना सुनेंगे और रामदास सोरेन स्वस्थ्य होकर पहले की तरह जनसेवा में जुटेंगे.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp