Search

चाईबासा : स्व. सीताराम रूंगटा के पुण्यतिथि पर कांग्रेसियों ने दी श्रद्धांजलि

Chaibasa :  कांग्रेस भवन में रविवार को जिला कांग्रेस कमिटी के पूर्व कोषाध्यक्ष स्व. सीताराम रूंगटा की पुण्यतिथि पर कांग्रेसियों द्वारा दो मिनट का मौन रख उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी गई. मालूम हो कि चाईबासा में कांग्रेस भवन का निर्माण सीताराम रूंगटा की देन रही है. जिसका उद्धाटन बिहार के तत्कालीन मुख्यमंत्री कृष्णवल्लभ सहाय ने किया था. इस दौरान राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा व पं. सिंहभूम की सांसद सह प्रदेश कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष गीता कोड़ा ने कहा कि पं. सिंहभूम जिले में निरंतर नागरिक सुविधाएं प्रदान करने में स्व. रुंगटा की अग्रणी भूमिका रही है. इसे भी पढ़े : देवघर">https://lagatar.in/deoghar-scorpio-accident-case-condition-of-both-the-injured-is-critical/">देवघर

: स्कॉर्पियो दुर्घटना मामला- दोनों घायलों की हालत नाजुक

कई संस्थान व कई नागरिक सुविधाएं आज इन्हीं की देन : गीता कोड़ा

सांसद गीता कोड़ा ने कहा कि कई शिक्षण संस्थान सहित अन्य संस्थान व कई नागरिक सुविधाएं आज इन्हीं की देन है. इनके देन जिले के नागरिकों के लिए चिरस्मरणीय रहेंगे. स्व. सीताराम रूंगटा के योगदान को कभी भूलाया नहीं जा सकता है. मौके पर जिला बीस सूत्री सदस्य त्रिशानु राय, जिला प्रवक्ता जितेन्द्र नाथ ओझा, सांसद प्रतिनिधि विश्वनाथ तामसोय, राकेश कुमार सिंह, प्रखंड अध्यक्ष दिकु सावैयां, सिंहराय गोप, युवा कांग्रेस नगर अध्यक्ष मो. सलीम, हरीश बोदरा, सिकुर गोप, गोपाल बोदरा, राजेश दास, राजू कारवा, कार्यालय सचिव सुशील कुमार दास आदि उपस्थित थे. इसे भी पढ़े : लखीमपुर">https://lagatar.in/lakhimpur-kheri-violence-supreme-court-to-pronounce-verdict-tomorrow-on-petition-filed-against-cancellation-of-bail-of-ashish-mishra/">लखीमपुर

खीरी हिंसा: आशीष मिश्रा की जमानत रद्द करने के खिलाफ दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट कल फैसला सुनायेगा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp