Chaibasa (Sukesh Kumar) : झारखंड पुनरुत्थान अभियान का नितिन जामुदा को गोइलकेरा और एल्विन एक्का को आनंदपुर प्रखंड का संयोजक नियुक्त किया गया है. दोनों संयोजक को तत्काल प्रभाव से 25 मार्च को शहीद पार्क चाईबासा में आयोजित दुल सुनूम कार्यक्रम में अपने-अपने प्रखंड से लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक निर्देश जारी किया गया है. मालूम हो कि झारखंड पुनरुत्थान अभियान की ओर से 203 वर्ष पूर्व कोल्हान के भू संपदा की रक्षा करते हुए शहादत देने वाले अमर वीर योद्धाओं को याद कर श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए दुल सुनूम कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.
इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर : 2030 तक जमशेदपुर व आसपास के क्षेत्र देश के 21 ड्राई जोन शहरों में हो जायेंगे शामिल
इससे आज की युवा पीढ़ी को अपनी गौरवपूर्ण इतिहास से स्वाभिमान जगाने का अवसर प्राप्त हो. यह जानकारी झारखंड पुनरुत्थान अभियान के संयोजक सन्नी सिंकू ने बैठक करने के बाद दी है. बैठक में अभियान संयोजक अमृत मांझी, बासिल हेम्ब्रम और सुमंत सिंकू उपस्थित थे.
[wpse_comments_template]