Search

चाईबासा : कोल्हान विवि के नए अंगीभूत खरसावां डिग्री कॉलेज में इस सत्र से नामांकन प्रक्रिया शुरू

Chaibasa (Sukesh Kumar) : कोल्हान विश्वविद्यालय के 21वें नए अंगीभूत कॉलेज खरसावां डिग्री कॉलेज में इसी सत्र से यूजी सेमेस्टर वन में नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है. चांसलर पोर्टल में भी नए कॉलेज का नामकरण दर्ज कर दिया गया है.  विद्यार्थी आसानी से इस कॉलेज में नामांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं. सरायकेला-खरसावां जिले के खरसावां प्रखंड के बुरूडीह गांव में नये कॉलेज भवन का निर्माण पूरा हो चुका है. लगभग 4 एकड़ भूमि में फैले इस का निर्माण लगभग 15 करोड़ 76 लाख रुपये की लागत से हुआ है. इसे भी पढ़े : मनोहरपुर">https://lagatar.in/manoharpur-surrounded-by-seven-hundred-hills-the-natural-beauty-of-saranda-attracts-tourists/">मनोहरपुर

: सात सौ पहाड़ियों से घिरे सारंडा के प्राकृतिक सौंदर्य पर्यटकों को करते हैं अपनी ओर आकर्षित

पहले सत्र में आर्ट्स व कॉमर्स की होगी पढ़ाई

खरसावां डिग्री कॉलेज में पहले सत्र में आर्ट्स व कॉमर्स की पढ़ाई होगी. इसको लेकर विवि ने पूरी तैयारी कर ली है और चांसलर पोर्टल में भी विषय का जिक्र किया गया है. किस विषय में कितने संख्या में विद्यार्थियों का नामांकन होगा इसकाे लेकर रणनीति बन गई है. पहले सत्र में इतिहास, भुगोल, हिंदी, अंग्रेजी, हो, कुड़माली, ओड़िया, पॉलिटिकल साइंस, अर्थशास्त्र, कॉमर्स विषय में विद्यार्थियों का नामांकन होगा. वहीं, आगामी सत्र में साइंस की पढ़ाई भी आरंभ हो जायेगी. प्रत्येक विषय में 60-60 सीट निर्धारित किए गए हैं. विवि की ओर से विभिन्न कॉलेजों से शिक्षकों की नियुक्ति भी की जा रही है. साथ ही शिक्षकेत्तर कर्मचारी की नियुक्ति भी की जा रही है. इसे भी पढ़े : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-founder-of-kolhan-defense-association-late-casey-hembrams-statue-was-damaged-by-miscreants/">चाईबासा

: कोल्हान रक्षा संघ के संस्थापक स्व. केसी हेम्ब्रम की मूर्ति को शरारती तत्वों ने किया क्षतिग्रस्त

अब दूर जगह जाकर विद्यार्थियों को नहीं करना होगा पढ़ाई : डॉ. पीके पाणी

कोल्हान विवि के प्रवक्ता डॉ. पीके पाणी ने बताया कि खरसावां डिग्री कॉलेज में इस सत्र से नामांकन प्रक्रिया आरंभ होगी. चांसलर पोर्टल के माध्यम से विद्यार्थी अपना नामांकन यूजी सेमेस्टर वन में कर सकते हैं. खरसावां डिग्री कॉलेज की स्थापना होने से वहां के स्थानीय विद्यार्थियों का काफी लाभ मिलेगा. अब सरायकेला दूर जगह जाकर विद्यार्थी पढ़ाई नहीं करेंगे. अपने घर के पास ही स्नातक व स्नाकोत्तर की डिग्री लेंगे. इसे भी पढ़े : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-service-lane-is-occupied-by-shopkeepers-jam-conditions-remain-throughout-the-day/">आदित्यपुर

: सर्विस लेन पर दुकानदारों का कब्जा, दिन भर रहती है जाम की स्थिति
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp