Search

चाईबासा : आयुर्वेद, होम्योपैथ व युनानी पद्धति से अब होगा ग्रामीणों का इलाज

Chaibasa : अब ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य केन्द्रों पर  सामान्य इलाज के साथ आयुर्वेद, होम्योपैथ तथा युनानी पद्धति से इलाज की सुविधा मिल सकेंगी. जिला के 15 केन्द्रों पर आयुर्वेदिक, 6 केन्द्रों पर होम्योपैथ तथा 1 केन्द्र  पर युनानी चाकित्सा पद्धति से मरीजों का इलाज होना शुरू हो गया है. इसके लिए जिला आयुष केन्द्र के द्वारा राष्ट्रीय बाल स्वस्थ्य कार्यक्रम से जुड़े चिकित्सकों को उनक योग्यता के अनुसार विभिन्न् केन्द्रो में प्रतिनियुक्त किया गया  है. इसे भी पढ़ें :जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-annual-general-meeting-of-andhra-association-on-june-26/">जमशेदपुर

: आंध्रा एसोसिएशन की वार्षिक आमसभा 26 जून को

इन केन्द्रों पर आयुर्वेदिक पद्धति से इलाज होगा

आयुर्वेदिक-राजकीय आयुर्वेद औषधालय चाईबासा में राशि मेदरिता, राजकीय आयुर्वेद औषधालय मनोहरपुर डॉ. चुदांग देव महन्ता, राजकीय आयुर्वेद औषधालय हेस्सा डीह डॉ. संजीव सिंह, राजकीय आयुर्वेद औषधालय तांतनगर में डॉ. सुबल दास, राजकीय आयुर्वेद औषधालय  गाडाहातु डॉ. राहुल चक्रवर्ती, राजकीय आयुर्वेद औषधालय जगन्नापुर डॉ. रामनाथ शर्मा, राजकीय आयुर्वेद औषधालय पुरनिया डॉ. रणवीर कुमार वर्मा, राजकीय आयुर्वेद औषधालय झींकपानी डॉ. नालीनी मंडल, राजकीय आयुर्वेद औषधालय बलंडिया डॉ. संगीता मुंडरी, राजकीय आयुर्वेद औषधालय बारीजल डॉ. फरहत फातमा, राजकीय आयुर्वेद औषधालय बडाजामदा डॉ. तुलिका रोबा तिर्की, राजकीय आयुर्वेद औषधालय खू्ंटपानी डॉ.कस्तुरी कुमारी, राजकीय आयुर्वेद औषधालय निश्चिंतपुर डॉ. श्यामा प्रसाद, राजकीय आयुर्वेद औषधालय कुईडा डॉ. लक्ष्मी कुमारी तथा राजकीय आयुर्वेद औषधालय गोईलकेरा डॉ. पार्वती सोरेन. इसे भी पढ़ें : घाटशिला">https://lagatar.in/ghatshila-a-culvert-worth-60-lakhs-was-built-in-the-raiyati-land/">घाटशिला

: रैयती जमीन में बना दी 60 लाख की पुलिय

होम्योपैथ चिकित्सा में

राजकीय होमियापैथिक चिकित्सालय मंझारी में डॉ.  अरूंण हांसदा, राजकीय होमियोपैथिक चिकित्सालय आसन पाठ डॉ. नागमणि बेहरा,राजकीय होमियो  पैथिक चिकित्सालय गुदडी डॉ.  तपन कुमार प्रधान, राजकीय होमियो पैथिक चिकित्सालय बींज डॉ.  ईम्तियाज, राजकीय होमियो पैथी औषधालय तांननगर डॉ. घनंजय कुमार राजकीय होमियों पैथिक औषधालय मनोहरपुर, डॉ. विद्युत प्रभा मंहन्ती इसे भी पढ़ें : बहरागोड़ा">https://lagatar.in/baharagora-election-of-deputy-head-held-in-pathra-manushmudiya-khandamouda-and-sandra-panchayats/">बहरागोड़ा

: पाथरा, मानुषमुड़िया, खंडामौदा और सांड्रा पंचायत में हुआ उप मुखिया का चुनाव

युनानी औषधालय में

तथा युनानी औषधालय खडपोस में ज्योति रंजन को प्रतिनियुक्त किया गया है. जिला आयुष पदाधिकारी डॉ. ओम प्रकाश ने बताया कि सभी 22 केन्द्रों पर चिकित्सको की नियुक्ति और दवा भेज दिया गया है. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp