Search

चाईबासा : पहले दिन 100 से अधिक श्रमिकों का हुआ ई श्रम पोर्टल पर पंजीकरण

Chaibasa : असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों का एक राष्ट्रीय डेटाबेस तैयार करने के लिए ई-श्रम नि:शुल्क पंजीकरण शिविर उत्क्रमित मध्य विद्यालय नीमडीह में बुधवार से शुरू किया गया. इसमें चाईबासा के सूरज मुंडा और पृथ्वीराज बेंकुरा नीमडीह गांव के असंगठित मजदूरों का ऑनलाइन पंजीयन कर रहे हैं. इसमें सहयोग करने के लिए नीमडीह स्कूल के पारा शिक्षकों विकास कुमार और सुकांति गोप की प्रतिनियुक्ति की गई है. मौके पर सभी असंगठित मजदूरों को बताया गया कि ई-श्रम में पंजीकृत रहना बहुत जरूरी है, ताकि सरकार की ओर से प्रावधान किए गए लाभ समय पर मिल सकें. शिविर में पहले दिन 100 मजदूरों ने अपना आधार नंबर, बैंक खाता और मोबाइल नंबर पंजीकृत कराया. इसे भी पढ़ें : किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-jmm-blocked-the-gate-of-tslpl-mine-in-noamundi-and-baraiburu-from-6-am/">किरीबुरु

: झामुमो ने नोवामुंडी व बराईबुरु में टीएसएलपीएल खदान का गेट सुबह छह बजे से किया जाम
मालूम हो कि जिला प्रशासन की ओर से लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर लगाकर मजदूरों का पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराया जा रहा है, ताकि सरकारी लाभ उन्हें मिल सके. पश्चिमी सिंहभूम में अब तक हजारों की संख्या में मजदूरों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है. सदर प्रखंड में ही 10,000 से अधिक मजदूर रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं, जबकि अन्य प्रखंडों में निरंतर ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर लगाकर श्रम विभाग की ओर से पंजीकृत का कार्य कराया जा रहा है. उपायुक्त की ओर से लगातार मॉनिटरिंग भी की जा रही है. उपायुक्त ने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि इसमें कोई भी मजदूर वंचित नहीं रहे. निर्धारित समय पर सही कागजात के साथ श्रम पोर्टल पर अपलोड जरूर कराएं. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp