Search

चाईबासा : खूंटपानी में नाबालिग की दुष्कर्म के बाद हत्या के विरोध में लोगों का प्रदर्शन

Chaibasa (Ramendra Kumar Sinha) : खूंटपानी प्रखंड के उनचुड़ी गांव में पिछले दिनों एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या करने के विरोध में सोमवार को ग्रामीणों ने पुराने उपायुक्त कार्यालय के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया. प्रखंड प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा के नेतृत्व में आए प्रखंड के विभिन्न गांव से ग्रामीणों ने हत्यारे को फांसी दिलाने की मांग की. सभी अपने हाथों में तख्ती और बैनर लिए उसे फांसी देने की मांग कर रहे थे. [caption id="attachment_410866" align="aligncenter" width="350"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/09/khuntpani1-350x250.jpeg"

alt="" width="350" height="250" /> उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करती जिला परिषद सदस्य लाल मुनि पूर्ति.[/caption] इसे भी पढ़े : Teachers">https://lagatar.in/teachers-day-gift-retired-teachers-will-get-50000-rupees-every-month-ugc-initiative/">Teachers

Day Gift : रिटायर्ड टीचर्स को हर महीने मिलेंगे 50000 रुपये, यूजीसी की पहल

इससे पूर्व भी हो चुकी हैं कई घटनाएं

ग्रामीणों ने कहा कि इससे पूर्व भी प्रखंड के चाचा गांव में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म कर उसकी निर्मम हत्या कर दी गई थी. वहीं, सदर प्रखंड के डोका साईं में रहने वाली छठी कक्षा की छात्रा के साथ भी दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी गई. इसी तरह सदर प्रखंड के कार्ला जुड़ी गांव में भी एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म कर हत्या कर दी गई. ग्रामीणों ने कहा कि इस तरह की हत्या के पीछे अत्याधिक नशा का सेवन और उसका परिणाम इस तरह के कुकर्म को अंजाम देना है. इसे भी पढ़े : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-cultural-program-organized-on-teachers-day-at-gayatri-shiksha-niketan-school/">आदित्यपुर

: गायत्री शिक्षा निकेतन स्कूल में शिक्षक दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

इस तरह के जघन्य अपराध पर नियंत्रण करने की मांग

ग्रामीणों ने इस घटना के विरोध में खूंटपानी प्रखंड के दुष्कर्मी को कड़ी से कड़ी सजा देने कि मांग की. साथ ही ग्रामीणों ने पीड़िता के परिवार को प्रावधान के अनुसार मुआवजा देने, रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड की चाय की दुकानों के पास छापा मारकर नशा का कारोबार करने वाले रैकेट को चिन्हित कर कानूनी कार्रवाई कर इस तरीके के हो रहे जघन्य अपराध पर नियंत्रण करने की मांग की. ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे जो शहरी क्षेत्र में पढ़ने आते हैं वह भी नशा के कारोबार में लिप्त होते जा रहे हैं. इसलिए विद्यालय व कॉलेज प्रबंधन के साथ बैठक कर इस दिशा में उन्हें भी जागरूक किया जाए, ताकि वह बच्चों को जागरूक कर सके. इस मौके पर प्रखंड के मुखिया संघ, पंचायत समिति संघ मानकी मुंडा सघ, हो समाज के प्रतिनिधि, प्रखंड में कार्यरत एनजीओ के प्रतिनिधि व प्रखंड के विभिन्न गांवों से आए ग्रामीण उपस्थित थे. इसे भी पढ़े : चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-information-given-to-farmers-about-chief-ministers-crop-relief-scheme-in-gulkeda/">चक्रधरपुर

: गुलकेड़ा में किसानों को मुख्यमंत्री फसल राहत योजना की दी गई जानकारी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp