Chaibasa : चाईबासा वन प्रमंडल की ओर से टोंटो प्रखंड के मौदा ग्राम में शुक्रवार को 76वां वन महोत्सव का आयोजन हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि सिंहभूम की सांसद जोबा माझी ने किया. सांसद ने वन व वन्य प्राणियों के संरक्षण व संवर्धन पर जोर दिया. कहा कि पेड़, पहाड़, जंगल बचेंगे तभी मानव का जीवन सुरक्षित है. उन्होंने ग्रामीणों से कहा जब भी नये मकान बनाएं तो उसके आसपास औषधीय व फलदार पौधे जरूर लगाए. पेड़-पौधों का संरक्षक अपने बच्चों की तरह करें. प्रत्येक नागरिक को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी.
स्वागत भाषण डीएफओ आदित्य नारायण ने दिया. उन्होंने ग्रामीणों से पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक बनने की अपील की. कहा कि रैयती भूमि पर पौधरोपण करें. समारोह में प्रशिक्षु आईएफएस प्रशांत, प्रखंड प्रमुख अनीता देवगम, जिला परिषद सदस्य राज नारायण तुबिद, वन क्षेत्र पदाधिकारी जीतेंद्र प्रसाद सिंह उपस्थित थे.
प्रखंड प्रमुख अनीता देवगम व जिप सदस्य राज तुबिद ने भी लोगों से पर्यावरण संरक्षण के लिए आगे आने की अपील की.
इससे पूर्व ग्रामीणों ने पारंपरिक नृत्य-संगीत के साथ सांसद समेत सभी अतिथियों का स्वागत किया. सांसद ने कार्यक्रम स्थल के पास पौधरोपण भी किया. महोत्सव में काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment