Search

BCCL एरिया-4 में बड़ा हादसा, सर्विस वैन 400 फीट गहरी खाई में गिरी, 5-6 मजदूर थे सवार

Dhanbad :   बीसीसीएल के एरिया-4 अंतर्गत संचालित मां अम्बे आउटसोर्सिंग कंपनी में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हो गया. अचानक जमीन खिसकने (लैंड स्लाइड) के चलते कंपनी की एक सर्विस वैन लगभग 400 फीट गहरी खाई में जा गिरी. 

 

बताया जा रहा है कि वैन में पांच से छह मजदूर सवार थे. सुरक्षा विभाग की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है. हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी और दहशत का माहौल है 

 

Uploaded Image

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

इधर हादसे की सूचना मिलते ही बीसीसीएल के अधिकारी और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई है. साथ ही कतरास थाना, रामकनाली ओपी और अंगारपथरा ओपी के प्रभारी भी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे हैं. 

 

सुरक्षा विभाग की टीम खाई में गिरी वैन और मजदूरों को निकालने के लिए युद्धस्तर पर राहत और बचाव कार्य में जुटी है. स्थानीय लोग भी बड़ी संख्या में घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और रेस्क्यू टीम की मदद कर रहे हैं. 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp