Latehar : लातेहार पुलिस ने पशु तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. यहां बरवाडीह थाना क्षेत्र के पोखरी कर्बला के पास से गुरुवार की शाम 19 मवेशी पकड़े गए हैं. केचकी के मुखिया बुद्धेश्वर सिंह की सूचना के आधार पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है. स्वास्थ्य जांच कराने के बाद जब्त किए गए मवेशियों को पोखरीकला के हुसैन अंसारी को सुपुर्दनामा पर सौंप दिया गया.
सूचना के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाई
जानकारी के अनुसार, बुद्धेश्वर सिंह ने थाना प्रभारी अनूप कुमार को फोन पर जानकारी दी कि कुछ पेशेवर तस्कर सरईडीह-केचकी मार्ग से अवैध रूप से बड़ी संख्या में पशुओं को ले जा रहे हैं. सूचना के आधार पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और 19 मवेशियों को पकड़ा. इस दौरान पोखरी पंचायत के उप मुखिया सुल्तान अहमद और पूर्व जिप सदस्य अब्दुल मन्नान अंसारी भी मौजूद थे.
आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी
इस मामले को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है. एक तरफ, पशु कारोबारी चांदो (पलामू) के साजिद अंसारी और तीन अन्य लोगों ने मुखिया बुद्धेश्वर सिंह पर 20 हजार रुपये की रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि मुखिया ने पैसे न देने पर पुलिस से पकड़वाने की धमकी दी थी.
दूसरी ओर, मुखिया बुद्धेश्वर सिंह ने इन आरोपों को पशु तस्करों की सुनियोजित साजिश करार दिया है. उनका कहना है कि वे अपनी ड्यूटी निभा रहे थे और इसलिए तस्कर उन्हें बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment