Giridih : जिले में ईद मिलादुन्नबी का पर्व पूरे धार्मिक उत्साह और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है. इस अवसर पर जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला गया, जिसमें शहर के विभिन्न इलाकों से हजारों की संख्या में बच्चे, युवा और बुजुर्ग बड़ी संख्या में शामिल हुए.
धार्मिक जोश और शांति का अनूठा संगम
इस दौरान सभी हाथों में इस्लामी झंडे, तिरंगे और बैनर लेकर धार्मिक नारे लगा रहे थे. जुलूस-ए-मोहम्मदी के जरिये मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पूरे शहर में एकता और अमन का संदेश दिया.
मंत्री सुदिव्य ने दी ईद मिलादुन्नबी की बधाई
झारखंड सरकार के मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू भी जुलूस-ए-मोहम्मदी में शामिल हुए और लोगों को ईद मिलादुन्नबी की बधाई दी. मौके पर उन्होंने कहा कि यह पर्व हमें आपसी भाईचारे, मोहब्बत और इंसानियत के रास्ते पर चलने की प्रेरणा देता है.
प्रशासन ने किए गए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
इधर जुलूस को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. जगह-जगह पर पानी और स्वास्थ्य शिविर भी लगाए गए, ताकि जुलूस में शामिल लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो.
शांति और करुणा का पर्व है मिलादुन्नबी
धार्मिक नेताओं ने अपने संदेश में कहा कि ईद मिलादुन्नबी का पर्व पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जीवन आदर्शों को याद करने और समाज में शांति एवं सद्भावना बनाए रखने का अवसर है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment