Rohit mishra
Chaibasa : दुर्गा पूजा के मद्देनजर जगन्नाथपुर पुलिस प्रशासन पूरी तरह चौकस है. सीओ मनोज मिश्रा के नेतृत्व में शनिवार की शाम पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला. लोगों से त्योहार शांतिपूर्ण माहौल में मनाने की अपील की. फ्लैग मार्च में नोवामुंडी इंस्पेक्टर बासुदेव मुंडा, थाना प्रभारी अविनाश हेंब्रम सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी व जवान शामिल थे. इस दौरान रुटचार्ट के अनुसार जगन्नाथपुर के दोनों पूजा पंडालों का निरीक्षण भी किया गया.
फ्लैग मार्च जगन्नाथपुर थाना से निकलकर रहिमाबाद, मौलानगर बाजार होते हुए सिद्धि विनायक, बस्टाम टोला, नायक टोला, भुंईयां टोला, दुर्गा मंदिर पंडाल होते हुए वापस थाना पहुंचा. थाना प्रभारी अविनाश हेंब्रम ने लोगों से दुर्गा पूजा शांति पूर्वक मनाने अपील की. फ्लैग मार्च में सशस्त्र जवान सड़क पर कतारबद्ध होकर चल रहे थे. दुर्गापूजा में इलाके के असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर पुलिस की पैनी निगाह है. पुलिस गश्ती बढ़ा दी गई है. पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.
टीम ने फ्लैग मार्च के दौरान बजार परिसर का भी निरिक्षण किया. सीओ ने सिद्धि विनायक रोड के दुकानदारों को भी सीओ ने कड़ा निर्देश देते हुऐ कहा कि अपनी दुकान सड़क पर ना लगायें. अन्यथा कानूनी कार्यवाही की जाएगी. मौके पर इंस्पेक्टर बासुदेव मुंडा, एसाई अभिमन्यु कुमार, विश्वनाथ हेंब्रम, एएसाई मनमथो प्रधान, आरपी मंडल सहित जिला बल सभी जवान उपास्थित थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment