Search

चाईबासाः पुलिस ने हार्डकोर नक्सली प्रभात मुंडा के घर पर चिपकाया इश्तेहार

Shambhu Kumar

Chakradharpur : पश्चिमी सिंभूम जिले के कराईकेला थाने की पुलिस ने  भाकपा माओवादी के हार्डकोर नक्सली प्रभात मुंडा उर्फ मुखिया के घर पर इश्तेहार को चिपकाया. प्रभात मुंडा का घर खूंटी जिले के अड़की थाना क्षेत्र के हरदलामा में है. यह कार्रवाई कराईकेला थाना कांड संख्या 13/23 के अलावा कांड संख्या 15/24 व 17/24 में की गई है. नक्लसी प्रभात मुंडा समेत दस्ते के अन्य सदस्यों पर नक्सली हिंसा करने व विस्फोटक सामग्री का उपयोग करने के मामले दर्ज किए गए थे.

इन कांडों का मुख्य आरोपी प्रभात मुंडा काफी दिनों से फरार है. कराईकेला थाना प्रभारी अंकित कुमार ने नक्सली के परिजनों से अपील की कि प्रभात मुंडा को जल्द से जल्द कोर्ट में हाजिर कराओ. मौके पर थानेदार सहित अन्य पुलिस अधिकारी व सशस्त्र बल के जवान मौजूद थे.

Follow us on WhatsApp