Search

राज्य की 1453 शराब दुकानों में से 846 दुकानें बंद


Ranchi : राज्य की 1453 शराब की दुकानों में से 846 दुकानें बंद हैं. उत्पाद विभाग ने मैनपावर सप्लाई करने वाली कंपनियों से इन दुकानों को झारखंड राज्य बिवरेजेज कॉरपोरेशन के हवाले कर दिया है. इन दुकानों से शराब की बिक्री शुरू करने के लिए शीध्र ही दिशा निर्देश जारी किया जायेगा.


राज्य में नयी उत्पाद नीति लागू करने के उद्देश्य से सरकार ने मैनपावर सप्लाई करने वाली कंपनियों से शराब दुकानों को वापस लेने का फैसला किया था. इसके तहत उत्पाद विभाग ने एक जुलाई से दुकानों का हस्तांतरण शुरू किया था. इसमें मदद के लिए वित्त विभाग ने 10 ऑडिटरों को तैनात किया था. उत्पाद विभाग ने राज्य की कुल 1453 शराब दुकानों को हस्तांतिर करने के लिए पांच जुलाई तक का लक्ष्य निर्धारित किया था. हालांकि इस अवधि तक सिर्फ 846 दुकानों के हस्तांतरण की प्रक्रिया ही पूरी की जा सकी. शेष दुकानों के हस्तांतरण का काम जारी है.


दुकानों के हस्तांतरण के लिए जारी किये गये दिशा निर्देश के आलोक में फिलहाल उन 864 दुकानों से शराब की बिक्री बंद है, जिसे हस्तांतरित किया जा चुका है. सरकार ने यह फैसला किया था कि जिन दुकानों के हस्तांतरण की प्रक्रिया पूरी हो जायेगी, उन दुकानों से शराब की अगले आदेश तक बंद रहेगी. इन दुकानों से शराब की बिक्री के लिए अलग से दिशा निर्देश जारी किया जायेगा.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp