Search

चाईबासा : प्रांतीय चित्रकला प्रतियोगिता में प्रदीप बानरा को मिला तृतीय पुरस्कार

Chaibasa : पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, चाईबासा के कक्षा चतुर्थ शिशु वर्ग के भैया प्रदीप बानरा प्रांत द्वारा आयोजित तुलसी जयंती के अवसर पर सुलेख, चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता के तहत चित्र कला प्रतियोगिता में सम्मिलित हुए थे. इसमें उन्हें पूरे प्रांत भर में तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है. उनकी इस अद्भुत सफलता पर विद्यालय परिवार प्रसन्न चित्त हैं. विद्यालय के प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार सिंह ने प्रातः कालीन वंदना सभा में विजेता भैया प्रदीप बानरा को मेडल पहनाकर एवं उपहार देकर सम्मानित किया. उन्होंने बताया कि विद्या भारती द्वारा संचालित समस्त शिशु विद्या मंदिरों में भैया-बहनों के शैक्षणिक विकास को ध्यान में रखकर प्रतिवर्ष सुलेख चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन करती है. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/02/Chaibasa-student-prize-1-360x180.jpg"

alt="" width="360" height="180" /> इसे भी पढ़ें : किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-sr-former-cm-madhu-koda-and-mp-geeta-koda-reached-bamiya-purtis-house/">किरीबुरु

: स्व. बामिया पूर्ति के घर पहुंचे पूर्व सीएम मधु कोड़ा व सांसद गीता कोड़ा
इसमें पूरे प्रांत भर के भैया- बहन बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते है और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हैं. इसी के तहत शनिवार को कक्षा चतुर्थी के भैया प्रदीप बानरा को चित्रकला प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है. यह विद्यालय परिवार के लिए बड़े गौरव का विषय है. भैया प्रदीप बानरा को उनकी इस सफलता पर विद्यालय परिवार की ओर से अनंत शुभकामनाएं एवं बधाई. प्रभु से प्रार्थना कि भैया इसी तरह अपने दैनिक जीवन में शैक्षणिक व कलात्मक विकास करते रहें. मौके पर विद्यालय के समस्त आचार्य, बंधु-भगिनी उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp