Search

चाईबासा: सरकार की हरी झंडी मिलते ही स्कूल खोलने तैयारी शुरू, स्कूल हो रहे सेनिटाइज

Chaibasa:  राज्य के आपदा प्रबंधन विभाग की बैठक में राज्य के उन 17 जिलों में, जहां कोरोना संक्रमण का ग्राफ काफी कम है, वर्ग एक से ऊपर की सभी कक्षाओं में ऑफलाइन पढ़ाई शुरू करने को हरी झंडी दे दी गई है. उक्त आदेश के आलोक में पश्चिमी सिंहभूम जिले के स्कूलों को भी खोलने की तैयारी शुरू कर दी गई है. हालांकि मध्य एवं माध्यमिक विद्यालयों को कक्षाएं प्रारंभ करने में बहुत परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. क्योंकि उक्त दोनों श्रेणी के विद्यालय पिछले दिसंबर माह तक संचालित होते रहे हैं. लेकिन प्राथमिक विद्यालय, जो लगभग दो वर्षों से बंद पड़े हैं, वहां साफ-सफाई के अलावा अन्य तैयारियों की नितांत आवश्यकता है. इसे भी पढ़ें: एक">https://lagatar.in/on-one-hand-the-state-lawyers-remained-united-on-the-other-hand-kheer-distributed-in-ranchi-bar-premises-in-protest-against-the-boycott-of-work/">एक

तरफ राज्य के वकील रहे एकजुट, दूसरी ओर कार्य बहिष्कार के विरोध में रांची बार परिसर में बंटी खीर

निर्देश प्राप्‍त होते ही ऑफलाइन पढ़ाई शुरू कर दी जाएगी

नगरपालिका बंगला मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक असीम कुमार सिंह ने बताया कि उनका विद्यालय खुलने के लिए पूरी तरह तैयार है. हालांकि बच्चों का विद्यालय आना लगभग एक माह से बंद है. लेकिन इस अवधि में भी उन्होंने विद्यालय की साफ-सफाई का काम नियमित रूप से करवाया है. यही नहीं स्कूल खुलने की आहट मिलते ही उन्होंने आज ही विद्यालय की सभी कक्षाओं, टॉयलेट एवं सभागार को सेनिटाइज भी करवा दिया है. अब बस सरकार के आदेश का इंतजार है. जैसे ही स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग अथवा उपायुक्त या जिला शिक्षा अधीक्षक का निर्देश प्राप्त होगा. विद्यालय में बच्चों के लिए ऑफलाइन पढ़ाई शुरू कर दी जाएगी. इसे भी पढ़ें:जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-howrah-barbil-janshatabdi-express-will-run-till-barajamda-on-3rd-february/">जमशेदपुर

: 3 फरवरी को बड़ाजामदा तक ही चलेगी हावड़ा-बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp