Chaibasa (Sukesh Kumar): पश्चिमी सिंहभूम जिला मुख्यालय स्थित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान( आइटीआइ) चाईबासा के परिसर में 12 सितंबर को श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग झारखंड के तत्वावधान में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप मेला का आयोजन किया जाएगा. जिला नियोजन पदाधिकारी आलोक कुमार ने यह जानकारी दी.
इसे भी पढ़ें: घाटशिला : गोपालपुर के अधिकारी लॉज में पुलिस का छापा, मैनेजर समेत महिला-पुरुष हिरासत में
जिले के तकनीकी प्रशिक्षणार्थी मेले में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें: जिला नियोजन पदाधिकारी
उन्होंने बताया कि गया कि उद्योगों में कुशल कारीगरों की प्रबल मांग को देखते हुए पश्चिमी सिंहभूम सहित राज्य के आठ जिलों में अप्रेंटिसशिप मेला आयोजित करने के लिये दिशा निर्देश प्राप्त हुआ है. मेला के आलोक में जिले के सभी औद्योगिक प्रतिष्ठानों, एमएसएमई प्रतिष्ठानों एवं प्रशिक्षणार्थियों से समन्वय स्थापित कर अप्रेंटिसशिप पोर्टल पर पंजीकरण कार्य प्रारंभ करने के लिये आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित की जा रही है. उन्होंने जिले के तकनीकी प्रशिक्षणार्थियों से उक्त मेले में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की है.
इसे भी पढ़ें: बंदगांव : अनुमंडल अस्पताल में विधायक ने शुरू की “गुरुजी भोजन योजना”