Search

चाईबासाः दुर्गा प्रतिमा खंडित किए जाने का विरोध, हिंदू संगठनों ने गुवा बाजार बंद कराया

Manish Singh

Chaibasa : गुवा थाना क्षेत्र के नुईया गांव के समीप स्थित वन देवी मंदिर में शनिवार की रात असामाजिक तत्वों ने मां दुर्गा की प्रतिमा को खंडित कर दिया था. इसके विरोध में हिंदू संगठनों के आह्वान पर सोमवार को गुवा बाजार बंद रहा. सभी दुकानें व प्रतिष्ठान बंद रहे. सुबह से ही संगठन के कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए और लोगों से शांतिपूर्ण बंद का समर्थन करने की अपील की. इस विरोध प्रदर्शन में जिला परिषद सदस्य देवकी कुमारी, स्थानीय नेता और सामाजिक कार्यकर्ता शामिल रहे. 

संगठनों के नेताओं ने कहा कि यह घटना केवल एक मूर्ति तोड़ने की नहीं है, बल्कि लोगों की आस्था पर चोट की गई है. दोषियों की जल्द गिरफ्तारी होनी चाहिए वरना आंदोलन और तेज होगा. ज्ञात हो कि वन देवी मंदिर में पहले भी मां दुर्गा की प्रतिमा को खंडित कर जंगल में फेंक दिया गया था. तब भी पुलिस प्रशासन ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की थी. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि दोषियों की जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई, तो जनता के सहयों से उग्र आंदोलन किया जायेगा.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp