Nitish Thakur
Goilkera : कुड़मी को एसटी की सूची में शामिल करने की मांग के विरोध में आदिवासियों ने पश्चिमी सिंहभूम जिले के सोनुआ में जनाक्रोश रैली निकाली. रैली में विभिन्न जगहों से पहुंचे बड़ी संख्या में आदिवासियों ने हिस्सा लिया. रांची से पहुंची ज्योत्सना केरकेट्टा भी शामिल हुईं. विभिन्न जगहों से पहुंचे आदिवासी समुदाय के लोग सोनुवा के महुलडीहा मैदान में इकट्ठा हुए और वहां से आक्रोश रैली निकाली. रैली में पारंपरिक हथियार व वेशभूषा में लोग शामिल हुए.
रैली विभिन्न मार्गों से होते हुए निश्चिंतपुर मैदान पहुंचकर सभा में तब्दील हो गई. वक्ताओं ने कुड़मी की अनुसूचित जनजाति में शामिल करने की मांग पर जमकर नाराजगी जताई. ज्योत्सना केरकेट्टा ने कुर्मी समाज को चुनौती देते हुए कहा कि किसी भी हाल में आदिवासियों के अधिकारों का हनन नहीं होने दिया जाएगा.
रैली को आदिवासी हो महासभा के प्रखंड अध्यक्ष पातोर जोंको, आदिवासी समन्वय समिति के अध्यक्ष उदय पूर्ति, उपाध्यक्ष डॉ दिनेश चंद्र बोयपाई, झामुमो गोइलकेरा प्रखंड अध्यक्ष गणेश बोदरा, प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष सोनाराम कोड़ा ने संबोधित किया. इस आक्रोश रैली में पोड़ाहाट अनुमंडल के सभी प्रखंडों के साथ-साथ चाईबासा, सरायकेला-खरसावां से भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे. रैली के मद्देनजर सुबह से ही पुलिस मुस्तैद रही.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment