Search

5वीं इंडियन ओपन अंडर-23 एथलेटिक्स प्रतियोगिता में झारखंड के विशाल व सुप्रीती ने जीता स्वर्ण

Ranchi : तेलंगाना के वारंगल में आयोजित 5वीं इंडियन ओपन अंडर-23 एथलेटिक्स प्रतियोगिता में झारखंड के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. गुमला की अंतरराष्ट्रीय एथलीट सुप्रीती कच्छप ने 5000 मीटर दौड़ में 17 मिनट 09.59 सेकंड का समय लेकर स्वर्ण पदक जीता.

 

वहीं, विशाल बहादुर ने ट्रिपल जंप में 16.12 मीटर की छलांग लगाकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया. इस प्रतियोगिता में झारखंड ने कुल 4 पदक (2 स्वर्ण और 2 रजत) जीते.

 

राज्य के खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर खेल मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू, सचिव मनोज कुमार, खेल निदेशक शेखर जमुआर, झारखंड एथलेटिक्स संघ के चेयरमैन डॉ मधुकांत पाठक, अध्यक्ष सीडी सिंह, सचिव एसके पांडे, कोच विनोद सिंह, आशु भाटिया, अरविंद कुमार, बिनोद कुमार, योगेश यादव और प्रभात रंजन तिवारी सहित अन्य पदाधिकारियों ने दोनों खिलाड़ियों को बधाई दी.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp