डीसी के आदेश पर संत जेवियर्स गर्ल्स इंटर कॉलेज में हुआ नामांकन
Manish Singh
Chaibasa : आर्थिक तंगी से जूझ रही शहीद पोटो हो की वंशज रश्मि पूर्ति का नामांकन संत जेवियर्स गर्ल्स इंटर कॉलेज (आवासीय) में हुआ है. कोल्हान भूमि बचाओ समिति के अध्यक्ष विनोद कुमार सावैयां के प्रयास और डीसी चंदन कुमार की मदद से यह संभव हो सका. पश्चिमी सिंहभूम जिला के जगन्नाथपुर प्रखंड की सुदूरवर्ती राजाबासा गांव की रहनेवाली रश्मि पूर्ति ने इसी वर्ष एसएस प्लस-टू हाईस्कूल जैंतगढ़ से मैट्रिक परीक्षा सेकेंड डिवीजन में उत्तीर्ण की थीः वह संत जेवियर्स गर्ल्स इंटर कॉलेज (आवासीय), चाईबासा में पढ़ना चाहती थी. लेकिन आर्थिक तंगी की वजह से यह संभव नहीं हो पा रहा था.
विनोद सावैयां ने रश्मि के साथ डीसी से की थी मुलाकात
रश्मि पूर्ति के घरवालों ने कोल्हान भूमि बचाओ समिति के अध्यक्ष विनोद कुमार सावैयां से मिलकर मदद की गुहार लगाई थी. इसके बाद विनोद कुमार सावैयां रश्मि, उसके पिता राजेंद्र पूर्ति व चाचा जापान पूर्ति को लेकर पिछले शनिवार को डीसी से उनके चैंबर में मिले. उन्होंने डीसी को बताया कि रश्मि स्वतंत्रता सेनानी पोटो हो की परपोती है. वह संत जेवियर्स गर्ल्स इंटर कॉलेज, चाईबासा में पढ़ना चाहती है. लेकिन घरवालों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है.
इस पर डीसी चंदन कुमार ने तुरंत पहल की. उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी को नामांकन कराने का आदेश दिया. कुछ ही मिनटों में जिला शिक्षा पदाधिकारी व अन्य शिक्षा अधिकारी सक्रिय हो गये और संत जेवियर्स गर्ल्स इंटर कॉलेज में रश्मि का न केवल नामांकन हुआ, बल्कि छात्रावास में भी जगह मिल गयी. डीसी ने पढ़ाई व हॉस्टल का सारा खर्च उठाने की बात कही है.