Chaibasa : सदर अस्पताल, चाईबासा में मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार योजना को लेकर सोमवार को असाध्य रोग समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ शिवचरण हांसदा ने की. बैठक में कैंसर से पीड़ित 5 मरीजों के इलाज के लिए आए आवेदन व कागजात की जांच की गई. इसके बाद उक्त मरीजों के इलाज के लिए कुल 22 लाख 84 हजार रुपए स्वीकृत किए गए.
इनमें कराईकेला थाना अंतर्गत जोनुवा गांव निवासी गुरुवारी गागराई जो ब्लड कैंसर से पीड़ित हैं के लिए 5 लाख रुपए, सदर प्रखंड के घाघरी गांव निवासी श्याम सुंदर लोहार के लिए 5 लाख रुपए, इसी प्रखंड के पूर्णिया गांव निवासी गौतम देवगम के लिए 4.69 लाख रुपए, चक्रधरपुर के दंदासाईं निवासी सोमी अली के लिए 3.45 लाख रुपए और मंझारी थाना क्षेत्र के खासपोखरिया गांव निवासी एक बच्चा रॉकी देवगम के इलाज के लिए 4.70 लख रुपए की राशि स्वीकृत की गई.
बैठक में झारखंड सरकार के मंत्री सह चाईबासा विधायक दीपक बिरुवा के प्रतिनिधि राजाराम गुप्ता ने मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना के तहत करकार की ओर से मिल रही इलाज की सुविधा के प्रचार प्रसार पर जोर दिया. साथ ही सदर अस्पताल के प्रवेश द्वार पर इस योजना का बैनर फ्लेक्स लगाने का सुझाव दिया. बैठक में डॉ बारियल मार्डी, डॉ पॉलिना मुंडू, प्रधान लिपिक सुभाष सोरेन व अन्य मौजूद थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment