Search

कैदी हो गया HIV संक्रमित, HC ने अधिकारियों को दिया हाजिर होने का निर्देश

Ranchi : झारखंड हाईकोर्ट में सोमवार को एक आपराधिक अपील की सुनवाई के दौरान यह जानकारी सामने आई कि एक कैदी न्यायिक हिरासत में रहते हुए एचआईवी (HIV) से संक्रमित पाया गया है. कैदी 2 जून 2023 से जेल में बंद है. वह पहले धनबाद जिला जेल में था और 10 अगस्त 2024 को उसे हजारीबाग केंद्रीय कारा में शिफ्ट किया गया.

 

24 जनवरी 2024 को उसकी एचआईवी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. मामले की सुनवाई जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद और जस्टिस संजय प्रसाद की बेंच में हुई. सुनवाई के दौरान अदालत ने कहा कि यह न केवल एक चिकित्सीय त्रासदी बल्कि मानवाधिकार का गंभीर उल्लंघन करार दिया और कहा कि यह जेल प्रशासन की लापरवाही को दर्शाता है.

 

कोर्ट ने ओवरक्राउडिंग , कमजोर स्वास्थ्य सेवाओं और कैदियों की नियमित स्वास्थ्य जांच में लापरवाही को भी गंभीर मुद्दा बताते हुए धनबाद जेल में 2 जून 2023 से 24 अगस्त 2024 तक बंद सभी कैदियों की मेडिकल जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आदेश दिया.

 

इसके साथ ही, कोर्ट ने स्वास्थ्य विभाग, गृह एवं कारा विभाग के सचिवों सहित धनबाद व हजारीबाग जेल के जेल अधीक्षक और मेडिकल अधिकारियों को अगली सुनवाई में उपस्थित रहने का निर्देश दिया है. इस मामले की अगली सुनवाई 25 सितम्बर 2025 को होगी.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp