Search

चाईबासा : प्लिंकिंग चैंपियनशिप में संतोष को मिला दूसरा स्थान

Chaibasa (Ramendra Kumar Sinha) : भूतपूर्व नौसैनिक संतोष कुमार सावैयां ने गुजरात में बड़ोदरा में प्लिंक स्पोर्ट्स दो से चार जून तक आयोजित किया गया. द्वितीय फील्ड प्लिंकिंग चैंपियनशिप 2023 में दूसरा स्थान प्राप्त कर चाईबासा को गौरवान्वित किया है. इस प्रतियोगिता में मुख्यतः तीन कैटेगरी थे – पीसीपी विथ स्कोप, स्प्रिंगर विथ स्कोप एवं स्प्रिंगर विदाउट स्कोप. उन्होंने स्प्रिंगर विथ स्कोप कैटेगरी में 100 में 100 अंक अर्जित किया था. इसे भी पढ़ें : देवेंद्र">https://lagatar.in/asaduddin-owaisi-got-angry-on-devendra-fadnavis-asked-who-is-godses-son/">देवेंद्र

फडणवीस पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी, पूछा- गोडसे की औलाद कौन?
फील्ड प्लिंकिंग एयर राइफल शूटिंग का एक ऐसा खेल है जिसमें खुले मैदान में 15, 20, 30 एवं 45 गज की दूरी पर अलग-अलग आकार के टार्गेट पर 30 मिनट के अंदर 40 पेलेट्स से निशाना साधना होता है. इस प्रतियोगिता में देश के अलग-अलग राज्यों से लगभग 90 शूटर्स ने हिस्सा लिया था. संतोष कुमार सावैयां झारखंड से इस चैंपियनशिप में हिस्सा लेने वाले एकमात्र शूटर थे. संतोष कुमार सावैयां का कहना है कि वे इस खेल को पश्चिमी सिंहभूम में भी बढ़ावा देना चाहते हैं, ताकि तीरंदाजी की तरह इस जिले के प्रतिभावान शूटर्स भी देश-विदेश में अपना और जिले का नाम रोशन कर सकें. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp