Search

चाईबासा : सदर प्रखंड के मुखिया पद के नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी, तीन अभ्यर्थियों का पर्चा रद्द

Chaibasa :  सदर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से मुखिया पद के लिये 155 अभ्यर्थियों के नामांकन पत्रों की जांच की गयी. विदित हो कि करलाजोड़ी पंचायत, नरसंडा पंचायत, डिलियामार्चा पंचायत, गाइसुटी पंचायत, बादुड़ी पंचायत, तमाड़बांध पंचायत, नीमडीह पंचायत, मतकमहातु पंचायत, लुपुंगुटु पंचायत, बरकेला पंचायत, बड़ा लगिया पंचायत, पंडावीर पंचायत, तुईबीर पंचायत, टेकराहातु पंचायत से अभ्यर्थियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया था. गौरतलब है कि नामांकन पत्रों की जांच के क्रम में 152 पत्रों को सही पाया गया. वहीं, तीन अभ्यर्थियों के नामांकन पत्रों में त्रुटि पाये जाने पर उनका पर्चा रद्द कर दिया गया. मालूम हो कि सदर अंचलाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी गोपी उरांव ने बताया कि छह व सात मई को नाम वापसी है. इसके बाद नौ मई को अभ्यर्थियों के बीच चुनाव चिन्ह का वितरण किया जायेगा. इसे भी पढ़े :  डॉक्टर">https://lagatar.in/doctor-extortion-case-mla-purnima-and-ragini-retaliate-against-each-other/">डॉक्टर

से रंगदारी मामला : विधायक पूर्णिमा और रागिनी ने एक दूसरे पर किया पलटवार
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp